Kartik Aaryan संग एक फीमेल फैन ने किया था शादी का दावा, खुद को बताने लगी थी एक्टर की पत्नी
कार्तिक आर्यन एक ऐसे एक्टर है जो अक्सर अपने फैंस के साथ खुले दिल से मिलते है। कार्तिक अपने फैंस के साथ अक्सर तस्वीरें खिंचवाते हुए स्पॉट हो ही जाते है। कार्तिक आर्यन की तगड़ी फैन फॉलोइंग है और खासकर फीमेल फैन के बीच तो वो काफी ज्यादा पॉपुलर है। एक्टर ने हाल ही में एक ऐसी घटना का जिक्र किया जहां एक फीमेल फैन की एक अजीब हरकत से वो काफी ज्यादा डर गए थे।
बॉलीवुड
इंडस्ट्री में तमाम सितारों की दीवानगी लोगों के सिर चढ़कर बोलती है। इन सेलेब्स
की एक झलक पाने को लोग बेताब रहते है और उनसे मिलने के लिए कभी कभी किसी भी हद तक
गुजर जाते है। कभी कभी तो ये फैंस इस कदर बर्ताव करने लगते है कि उनसे इन सितारों
को ही डर लगने लगता है। हाल ही में कार्तिक आर्यन ने भी एक ऐसी घटना का जिक्र किया,
जिससे वो काफी ज्यादा डर गए थे।
कार्तिक आर्यन एक
ऐसे एक्टर है जो अक्सर अपने फैंस के साथ खुले दिल से मिलते है। कार्तिक अपने फैंस
के साथ अक्सर तस्वीरें खिंचवाते हुए स्पॉट हो ही जाते है। कार्तिक आर्यन की तगड़ी
फैन फॉलोइंग है और खासकर फीमेल फैन के बीच तो वो काफी ज्यादा पॉपुलर है। एक्टर ने
हाल ही में एक ऐसी घटना का जिक्र किया जहां एक फीमेल फैन की एक अजीब हरकत से वो
काफी ज्यादा डर गए थे।
दरअसल, हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कार्तिक आर्यन
ने बताया कि एक बार एक लड़की एक फोटो फ्रेम लेकर आई जिसमें उन दोनों को एक
शादीशुदा जोड़े की तरह दिखाया गया था। वो लड़की इसे लेकर उनके घर के नीचे खड़ी हो
गई और दावा करने लगी कि वो दोनों शादीशुदा हैं। कार्तिक ने कहा कि इसके बारे में
उन्हें काफी बाद में पता चला था लेकिन वो काफी डरावना था।
अक्सर बॉलीवुड
सितारों के साथ ऐसे कई हादसे होते रहते है जहां अपने ही फैंस की हरकतों से
सेलेब्स परेशान हो जाते है और उन्हें डर
लगने लगता है। कार्तिक आर्यन फीमेल फैंस के बीच कितने पॉपुलर है, ये बात तो किसी से भी छिपी नहीं है, लेकिन उनकी इस फीमेल फैन की इस हरकत ने तो
एक्टर के साथ साथ सबको हैरानी में डाल दिया।
कार्तिक आर्यन के
वर्कफ्रंट की बाते करें तो, एक्टर फिल्म ‘फ्रेडी’, ‘शहजादा’ और ‘सत्यप्रेम की कथा’ में नजर आने वाले है।