For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

सड़क पर Couple के बीच हुई ताबड़तोड़ मारपीट, लड़ाई के चलते अकेले छोड़ बच्चे

08:46 AM Dec 16, 2023 IST | Pratibha
सड़क पर couple के बीच हुई ताबड़तोड़ मारपीट  लड़ाई के चलते अकेले छोड़ बच्चे
Couple Fight On Road Left Child Behind: सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। जिसमें एक व्यक्ति अचानक अपनी गाड़ी से उतरता है। इसके बाद वह पीछे का गेट खोलता है और अपनी पत्नी का हाथ पकड़ कर बाहर खींचता है।
Advertisement
Couple Fight On Road Left Child Behind

 बीच सड़क पर कपल लड़ाई करता दिखा

बच्चे के लिए मां बाप का प्यार सबसे बड़ा होता है लेकिन कई बार मां-बाप के झगड़े में बच्चे पिस जाते हैं। वहीं इन दिनों में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक कपल बीच सड़क पर लड़ाई करते दिख रहे हैं। हैरान कर देने वाली बात यह है कि कपल ने इस दौरान अपने बच्चों को अकेले छोड़ दिया। सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को देखकर काफी हैरान है और इस कपल को लेकर जमकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं।
Couple Fight On Road Left Child Behind
Advertisement

लड़ाई में डूबे मां बाप बच्चे को भूल गए

वायरल होती इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक व्यक्ति अचानक अपनी गाड़ी से उतरता है। इसके बाद वह पीछे का गेट खोलता है और अपनी पत्नी का हाथ पकड़ कर बाहर खींच लाता है। उसके खींचने से पत्नी सड़क पर गिर जाती है। उसकी गोद में बैठा बच्चा बुरी तरह से रोने लगता है। लेकिन आपकी झगड़े में पति-पत्नी को अपने बच्चे की याद नहीं आती। वहां मौजूद लोग चुपचाप तमाशा देखते नजर आएं हैं। ऐसे में एक आदमी आगे जाकर बच्चे को संभालता है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को चीन का बताया जा रहा है।

Courtesy : वीडियो को एक्स पर @NoCapFights नाम के अकाउंट से शेयर किया गया

लोगों ने दिए अपने रिएक्शन

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस वीडियो को शेयर किया गया है। जिसे अब तक 4 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं और काई लोगों ने अपने रिएक्शन दिए हैं। वीडियो पर एक यूजर ने लिखा कि, 'यह कैसी लड़ाई है।' एक और यूजर ने लिखा, 'बेहद घटिया मां-बाप है।' ऐसे कई रिएक्शंस आप कमेंट बॉक्स में पढ़ सकते हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×