देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
एक मछली पानी में गई छपाक... क्या है ये वायरल गेम जिसने सोशल मीडिया पर बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक को बनाया अपना फैन
10:39 AM Feb 11, 2024 IST | Khushboo Sharma
Courtsey : वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर @maan_na.maan नाम के अकाउंट से शेयर किया गया
यह गेम इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया है और कई लोग इसे खेल रहे हैं। बहुत से इंस्टाग्राम हैंडल से इसको शेयर (Viral Game on Instagram) भी किया गया हैं। ऐसा माना जाता है कि मान तोमर नाम के कंटेंट क्रिएटर इसे शेयर (Viral Game on Instagram) करने वाले पहले व्यक्ति थे और उन्होंने अपने वीडियो के कैप्शन में नियमों के बारे में भी बताया था। वीडियो में वह अपने दोस्तों के साथ गेम खेल रहे हैं। गेम में एक दोस्त कहता है एक मछली, अगला दोस्त कहता है पानी में गई, तीसरा दोस्त कहता है छपाक।

नियम ये है कि जैसे ही दो मछली कहा जाएगा। तो हर लाइन दो बार रिपीट होगी। तीन मछली कहने पर हर लाइन तीन बार रिपीट होगी। जो ये नंबर भूलता जाएगा गेम से बाहर होता जाएगा। देखते ही देखते ये गेम बच्चे से लेकर बूढ़ो तक सभी के दिमाग में छाया हुआ हैं और बहुत वायरल (Viral Game on Instagram) हो गया हैं। मान सिंह ने वीडियो को वायरल करने पर यूजर्स को शुक्रिया भी अदा किया है।
लोगों ने बनाए अपने वर्जन
AdvertisementViral Game on Instagram : जब हम बच्चे थे तो हम गिल्ली डंडा, सितौलिया या खोखो जैसे बहुत से अलग-अलग खेल खेलते थे। कुछ लोग जो घर के अंदर गेम खेलना पसंद करते हैं उन्होंने राजा, मंत्री चोर सिपाही जैसे गेम खेले होंगे। लेकिन आजकल ज्यादातर लोग अपने मोबाइल फोन पर चैट करना या गेम खेलना पसंद करते हैं। हालाँकि, कभी-कभी कोई वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो जाता है। फिलहाल (Viral Game on Instagram) ऐसा ही एक गेम एक मछली पानी में गई छपाक आज कल सोशल मीडिया पर छाया हुआ हैं।
गेम का वीडियो हुआ वायरल
View this post on Instagram
View this post on Instagram
Courtsey : वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर @jagat_didi नाम के अकाउंट से शेयर किया गया
ये गेम सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर (Viral Game on Instagram) हो रहा है। बहुत से लोग इसे खेल रहे हैं और इसके अपने वर्जन बना रहे हैं। लोग गेम खेलते हुए अपने वीडियो भी शेयर कर रहे हैं। कुछ लोगों ने इसका अपना वर्जन (Viral Game on Instagram) भी बनाया हैं। एक व्यक्ति ने अपना वर्जन बनाया जहां वो कहता हैं एक मेल आउटलुक पर आया ब्रूम और गेम की तर्ज पर ही इन लाइन्स को रिपीट करता है।
Advertisement
Advertisement