'यार ने ही लूट लिया घर यार का', ट्रंप के टैरिफ पर Raghav Chaddha ने मोदी सरकार पर कसा तंज
ट्रंप के टैरिफ पर राघव चड्ढा का मोदी सरकार पर हमला
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 20 देशों पर टैरिफ लगाने का ऐलान किया है, जिसमें भारत भी शामिल है। इस पर आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि ‘यार ने ही लूट लिया घर यार का’। ट्रंप ने कहा कि यह कदम अमेरिका को फिर से समृद्ध बनाने के लिए उठाया गया है।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कल पूरी दुनिया को झटका दिया है। डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल से 20 देशों पर पारस्परिक टैरिफ लगा दिया है। इन देशों में कनाडा, मैक्सिको और भारत समेत कई देश शामिल हैं। अमेरिका ने भारत पर 26% टैरिफ लगाया है। इससे भारत के व्यापार को बड़ा झटका लगा है। यह फैसला डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी नीति ‘मेक अमेरिका वेल्दी अगेन’ के तहत लिया है। अब भारत में विपक्ष इसको लेकर मोदी सरकार पर हमला बोल रहा है। विपक्ष का कहना है कि मोदी सरकार के खास दोस्त ट्रंप ने अपने ही दोस्त के ऊपर टैरिफ लगाकर बड़ा हमला किया है। इसी क्रम में आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने सरकार फिल्मी अंदाज पर तंज कसा है।
‘यार ने ही लूट लिया घर यार का”
राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा, ‘यार ने ही लूट लिया घर यार का। हमारी सरकार ने लाल कालीन बिछाई, लेकिन क्या सिला मिला।’ राघव चड्ढा ने कहा कि उन्होंने उम्मीद जताई थी कि सरकार इस मुद्दे पर उचित कदम उठाएगी। उन्होंने कहा चीन का उत्पादन शुल्क कम होने के कारण ज्यादा टैरिफ का उस पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। विपक्षी पार्टियां लगातार यह सवाल उठा रही हैं कि क्या मोदी सरकार अमेरिका से अच्छे व्यापारिक संबंध बनाने में असफल रही है। हालांकि, सरकार का अभी इस मुद्दे पर आधिकारिक बयान नहीं है।
अमेरिकी उद्योग का पुनर्जन्म हुआ- ट्रंप
बीते बुधवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रंप ने व्हाइट हाउस के रोज गार्डन से विभिन्न देशों पर नए टैरिफ लगाने की घोषणा की। उन्होंने इसे अमेरिका के लिए ऐतिहासिक क्षण बताया। ट्रंप ने कहा, 2 अप्रैल, 2025 को हमेशा उस दिन के रूप में याद किया जाएगा जब अमेरिकी उद्योग का पुनर्जन्म हुआ, जब अमेरिका का भाग्य फिर से चमका और जब हमने अमेरिका को फिर से समृद्ध बनाने का काम शुरू किया। हम अमेरिका को समृद्ध, महान और शक्तिशाली बनाने जा रहे हैं।”
‘मोदी मेरे अच्छे दोस्त लेकिन..’
अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, “भारत बहुत-बहुत सख्त है। प्रधानमंत्री मोदी अभी-अभी यहां से गए हैं। वह मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं, लेकिन मैंने उनसे कहा, “आप मेरे मित्र हैं, लेकिन आप हमारे साथ ठीक से व्यापार नहीं कर रहे हैं। वे हमसे 52 प्रतिशत शुल्क लेते हैं। आपको समझना होगा, हमने वर्षों और दशकों तक उनसे शुल्क के नाम पर कुछ भी नहीं लिया।”
US Tariffs: राष्ट्रपति Trump ने भारत पर लगाया 26% Tariff, PM Modi को बताया अच्छा दोस्त