Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

नोएडा में दोस्त ने युवक को मारी गोली, आरोपी मौके से फरार

दिनदहाड़े हत्या से नोएडा में दहशत का माहौल…

01:36 AM Jun 12, 2025 IST | Rahul Kumar Rawat

दिनदहाड़े हत्या से नोएडा में दहशत का माहौल…

नोएडा के सेक्टर-12 में दिनदहाड़े युवक की हत्या कर दी गई। बहस के बाद दोस्त ने सिर में गोली मार दी। आरोपी मौके से फरार हो गया, स्कूटी छोड़ गया। पुलिस जांच में जुटी है, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। घटना ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं।

नोएडा के सेक्टर-24 थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सेक्टर-12 के डब्ल्यू ब्लॉक में बुधवार दोपहर उस समय सनसनी फैल गई, जब एक युवक की उसके ही दोस्त ने सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। आपसी बहस के बाद यह खौफनाक वारदात अंजाम दी गई। आरोपी मौके से फरार हो गया, जबकि मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मृतक और आरोपी आपस में परिचित थे और किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया था। बहस इतनी बढ़ गई कि आरोपी ने पिस्टल निकालकर युवक के सिर में गोली मार दी। गोली लगते ही युवक की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी वारदात के बाद मौके से फरार हो गया, लेकिन अपनी स्कूटी घटनास्थल पर ही छोड़ गया। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपी की गतिविधियों और भागने के रास्ते का पता चल सके। मौके से एक पिस्टल बरामद होने की भी खबर है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं की गई है।

सेक्टर-12 जैसे रिहायशी इलाके में दिनदहाड़े हुई इस हत्या ने नोएडा की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय निवासियों में भय का माहौल है और वे पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हत्या के पीछे की असली वजह की जांच की जा रही है और आरोपी की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि इस जघन्य अपराध में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

Advertisement
Advertisement
Next Article