Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

फिरोजपुर के सैंट्रल जेल में एक हवालाती की हुई मौत, 10 ग्राम स्मैक के केस में बंद था जेल में हवालाती प्रिंस

NULL

01:29 PM Feb 13, 2018 IST | Desk Team

NULL

लुधियाना : फिरोजपुर केंद्रीय जेल में बंद एक ओर हवालाती की मौत हो जाने के बाद फिरोजपुर की केंद्रीय जेल एक बार फिर से अपनी कारगुजारी के चलते सवालों के घेरे में आ गई है जहाँ जेल प्रशासन की तरफ से जेल में कैदियों के लिए हर तरह के अच्छे प्रबंधों के दावे हर बार किये जाते हैं, परन्तु जब किसी कैदी या किसी हवालाती की मौत होती है तब जाकर कही जेल प्रबंधों को लेकर जेल प्रशाशन की पोल खुलती दिखाई देती है।

फिरोजपुर केंद्रीय जेल एक बार फिर से सवालों के घेरे में है, क्योंकि पिछले कुछ समय के दौरान यहाँ की जेल में कई कैदियों और हवालातीयो की मौत हो जाने की खबरें अक्सर ही सुर्खियों में रही हैं, जिसके चलते एक बार फिर से फिरोजपुर की सैंट्रल जेल में एक ओर हवालाती की मौत हो जाने की खबर सामने आई है। दरअसल सुनने में यह आया है की फिरोजपुर जिले के कस्बा मल्लांवाला के वार्ड न: 5 का रहने वाला प्रिंस नाम का एक लडक़ा जिसकी उम्र तकरीबन 22 साल के करीब बताई जा रही है जोकि फिरोजपुर की केंद्रीय जेल में 10 ग्राम स्मैक के केस में हवालाती के तौर पर 10 दिन पहले ही जेल में आया था, जिसके बारे में यह बताया जा रहा कि उसे आज सुबह 5 बजे छाती में दर्द उठा जिस के बाद जेल प्रशाशन की तरफ से उसको आनन फानन में फिरोजपुर के सिविल अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया जहाँ उसकी मौत हो गई।

उधर मृतक हवालाती के परिवारिक सदस्यों का कहना है की उन्हें सुबह 10 बजे पुलिस मुलाजिमों ने उनके घर आकर सूचना दी की जेल में बंद हवालाती प्रिंस की मौत हो गई है, जिन्होंने जेल प्रशासन पर लापरवाही के दोष लगाते हुए उनके लडक़े की जेल में अचानक हुई मौत की जांच करवाने की माँग की है। बहरहाल पुलिस की तरफ से हवालाती की लाश का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है जिसकी लाश को उसके पारिवारिक सदस्यों को बाद में सौंप दिया जाऐगा।

जिक्रयोग्य है की यह कोई पहला मामला नहीं है जब फिरोजपुर की केंद्रीय जेल में किसी हवालाती की मौत हो जाने की खबर सामने आई है इससे पहले भी अनेको बार कई केदियो और हवालातियों की मौते यहाँ जेल में हो चुकी है जिसके बाद फिर से यह सवाल उठता है की क्या राज्य की सभी जेलों में बंद केदियो की सेहत से जुड़े विशेष चिकित्सक मौजूद है और क्या कैदियो व हवालातियों के लिए हमारी जेलों में उनके रहने के लिए बेहतर प्रबंध किये जाते है जैसा दावा हमारी जेल प्रबंधन हर बार किसी बड़े नेता या वीआईपी के आने पर अपनी साख बचाने के लिए करता है।

– सुनीलराय कामरेड

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Advertisement
Advertisement
Next Article