पूर्णिया में मक्का लदी ट्रैक्टर से टकराई तेज़ रफ्तार बस, एक मजदूर की मौत, छह घायल
मक्का लदी ट्रैक्टर से टकराई बस, एक की मौत, छह घायल
बिहार के पूर्णिया जिले में एक तेज़ रफ्तार बस मक्का से लदे ट्रैक्टर से टकरा गई, जिससे एक मजदूर की मौत हो गई और छह घायल हो गए। हादसा NH-31 पर हुआ, जब बस सिलीगुड़ी की ओर जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस की रफ्तार अधिक थी और टर्निंग पॉइंट पर ट्रैक्टर से टकरा गई।
बिहार के पूर्णिया जिले के बायसी इलाके में मंगलवार शाम NH-31 पर एक तेज रफ्तार यात्री बस मक्का से लदे खड़े ट्रैक्टर से टकरा गई। हादसा डंगराह के पास हुआ, जब बस पूर्णिया से सिलीगुड़ी की ओर जा रही थी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर की ट्रॉली पलट गई, जिससे उस पर सवार एक बंगाली मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई और छह मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों और पूर्व जिला परिषद सदस्य मो. साकिर आलम के अनुसार, बस तेज रफ्तार में थी और टर्निंग पॉइंट पर सामने खड़ी ट्रैक्टर से सीधी टकरा गई। टक्कर के बाद ट्रॉली पलट गई और मजदूर सड़क पर गिर पड़े। कुछ मजदूर भारी ट्रॉली के नीचे दब गए, जिससे एक की मौत हो गई और छह बुरी तरह जख्मी हो गए।
मजदूर बंगाल के, इलाज के लिए रेफर
घटना के बाद स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को पास के निजी क्लिनिक में पहुंचाया। गंभीर रूप से घायल मजदूरों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। सभी घायल मजदूर पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं और मजदूरी के सिलसिले में पूर्णिया आए थे।
Bihar: बार बालाओं का डांस देखकर पुलिस वर्दी में झूमने वाले दारोगा निलंबित
प्रशासन से कार्रवाई की मांग, ट्रैक्टर-बस चालक पर बयान
पूर्व जिला परिषद सदस्य ने प्रशासन से अपील की कि सड़क पर मक्का सुखाने की प्रथा पर रोक लगाई जाए, क्योंकि इससे अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं। दूसरी ओर, बस चालक का कहना है कि बस की गति धीमी थी और ट्रैक्टर ने अचानक टर्न लिया, जिससे हादसा हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बस और चालक को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच जारी है।