Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

छत्तीसगढ़ में हुआ भीषण हादसा, 11 लोगों की हुई मौत और 20 लोग जख्मी

12:25 AM Apr 10, 2024 IST | Shivam Kumar Jha

खबर छत्तीसगढ़ से आ रही है। जहां एक बस हादसा हुआ है जिसमे 11 लोगों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग धायल बताए जा रहे हैं है। ये हादसा करीब रात करीब साढ़े आठ बजे हुआ। घायलों अस्पताल में इलाज चल रहा है

दरसल ये घटना छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले कि है जहां एक बस के मुरम मिट्टी की खदान के गड्ढे में गिर जाने से 11 लोगों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए. इस घटना को लेकर पुलिस अधीक्षक (छावनी क्षेत्र) हरीश पाटिल ने बताया कि दुर्घटना करीब रात साढ़े आठ बजे कुम्हारी पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत खपरी गांव के पास हुआ, जब एक डिस्टिलरी कंपनी के कर्मचारी काम के बाद घर लौट रहे थे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एसपी ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, लगभग 40 लोगों से भरी बस सड़क से फिसलकर 40 फीट गहरी मुरम (मिट्टी ) खदान में जा गिरी। और उन्होंने ये भी बताया कि जानकारी मिलने के तुरंत बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू कर दिया और घायलों को नजदीकी अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।

छत्तीसगढ़ के सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर दुख जताते हुए लिखा 'दुर्ग के कुम्हारी के पास निजी कंपनी के कर्मचारियों से भरी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई. इस दुर्घटना में 11 कर्मचारियों के निधन का समाचार प्राप्त हो रहा है. मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति एवं शोकसंतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं. दुर्घटना में घायल कर्मचारियों के ईलाज का समुचित प्रबंध किया गया है. मैं उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.

Advertisement

Advertisement
Next Article