For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

सहारनपुर ट्रेड फेयर में लगी भीषण आग, 30 से अधिक दुकानें खाक, करोड़ों का हुआ नुकसान

सहारनपुर ट्रेड फेयर में लगी भीषण आग

07:53 AM Jun 07, 2025 IST | Amit Kumar

सहारनपुर ट्रेड फेयर में लगी भीषण आग

सहारनपुर ट्रेड फेयर में लगी भीषण आग   30 से अधिक दुकानें खाक  करोड़ों का हुआ नुकसान

शनिवार की सुबह करीब सात बजे के आसपास, जब अधिकतर दुकानदार सो रहे थे या बकरीद की नमाज अदा करने गए थे, तभी अचानक मेला परिसर में धुएं के गुबार उठने लगे. देखते ही देखते आग की लपटों ने विकराल रूप ले लिया और पूरे पंडाल को अपनी चपेट में ले लिया.

Saharanpur: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में शनिवार (7 जून) सुबह एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है. दरअसल, दिल्ली रोड स्थित साउथ सिटी मैदान में लगे ट्रेड फेयर में भीषण आग लगने भारी नुकसान हो गया है. यह मेला पिछले एक महीने से चल रहा था और स्थानीय लोगों के लिए मनोरंजन और खरीदारी का प्रमुख केंद्र बन गया था. हर दिन हजारों की संख्या में लोग मेला घूमने और झूलों का आनंद लेने के लिए पहुंच रहे थे.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार की सुबह करीब सात बजे के आसपास, जब अधिकतर दुकानदार सो रहे थे या बकरीद की नमाज अदा करने गए थे, तभी अचानक मेला परिसर में धुएं के गुबार उठने लगे. देखते ही देखते आग की लपटों ने विकराल रूप ले लिया और पूरे पंडाल को अपनी चपेट में ले लिया. आग इतनी तेजी से फैली कि मौके पर मौजूद किसी को संभलने तक का मौका नहीं मिला.

30 से ज्यादा दुकानें स्वाहा

घटना में मेले में लगी करीब 30 से अधिक दुकानें पूरी तरह जलकर राख हो गईं. इन दुकानों में प्लास्टिक और कपड़े से बने पंडाल तथा प्लास्टिक का सामान रखा हुआ था, जिससे आग ने तेजी से फैली. शुरुआती अनुमान के मुताबिक इस अग्निकांड में करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है. हालांकि राहत की बात यह रही कि घटना के समय मेला बंद था, जिससे किसी की जान नहीं गई.

बड़ी अनहोनी टली

सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. फायर स्टेशन ऑफिसर (FSO) प्रताप सिंह ने बताया कि आग बुझाने में काफी दिक्कतें आईं क्योंकि दुकानें प्लास्टिक सामग्री से भरी हुई थीं, जो आग को और भड़काती हैं.

Saharanpur

शॉर्ट सर्किट से लगी आग!

प्रशासन द्वारा आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह हादसा शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ. संबंधित अधिकारियों की टीम घटनास्थल की जांच कर रही है ताकि वास्तविक कारण का पता चल सके.

बिना परिवार की सहमति अब नहीं हो सकेगी गुपचुप शादी, इलाहाबाद HC ने जारी किए दिशा-निर्देश

बकरीद की भीड़ से पहले हुआ हादसा

शनिवार को बकरीद के मौके पर मेले में भारी भीड़ की संभावना थी. यदि यह हादसा कुछ घंटे बाद होता, तो जानमाल की भारी क्षति हो सकती थी. गनीमत रही कि हादसे के समय मेला बंद था और ज्यादातर लोग वहां मौजूद नहीं थे.

Advertisement
Advertisement
Author Image

Amit Kumar

View all posts

Advertisement
×