Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Anupamaa के सेट पर लगी भीषण आग, लोगों के बीच मची अफरा-तफरी

शूटिंग से पहले अनुपमा के सेट पर लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम

10:24 AM Jun 23, 2025 IST | Yashika Jandwani

शूटिंग से पहले अनुपमा के सेट पर लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम

पॉपुलर टीवी शो ‘अनुपमा’ के सेट पर अचानक भीषण आग लग गई, जिससे वहां मौजूद सभी लोगों में अफरा-तफरी मच गई। मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा सुबह करीब 5 बजे हुआ, जब सेट पर शूटिंग की तैयारियां चल रही थीं। उस समय कुछ कर्मचारियों ने सेट से धुआं उठता देखा और बिना देर किए फायर ब्रिगेड को सूचना दी।

मुंबई के गोरेगांव इलाके में स्थित फिल्म सिटी में आज सुबह बड़ा हादसा हो गया। पॉपुलर टीवी शो ‘अनुपमा’ के सेट पर अचानक भीषण आग लग गई, जिससे वहां मौजूद सभी लोगों में अफरा-तफरी मच गई। इस आग ने कुछ ही देर में पूरा सेट अपनी चपेट में ले लिया और करोड़ों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

सुबह 5 बजे लगी आग

मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा सुबह करीब 5 बजे हुआ, जब सेट पर शूटिंग की तैयारियां चल रही थीं। उस समय कुछ कर्मचारियों ने सेट से धुआं उठता देखा और बिना देर किए फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बता दें, घटना के समय सेट पर मौजूद सभी कलाकारों और क्रू मेंबर्स को तुरंत सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। अगर शूटिंग समय से शुरू हो जाती तो यह हादसा और भी खतरनाक हो सकता था। फिलहाल आग बुझाने के बाद कूलिंग का काम जारी है ताकि दोबारा आग लगने का कोई खतरा न रहे।

Advertisement

कैसे लगी आग

इस हादसे के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। शुरुआती अनुमान लगाया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी, लेकिन अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। आग लगने की असली वजह का पता जांच पूरी होने के बाद ही चल सकेगा।

AICWA ने जताई चिंता

ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने इस हादसे को लेकर चिंता जताई है। एसोसिएशन ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि ‘मुंबई की फिल्म सिटी में सुबह 5 बजे ‘अनुपमा’ के सेट पर भयानक आग लग गई। सुबह 7 बजे से शूटिंग शुरू होनी थी, लेकिन दो घंटे पहले ही आग ने सेट को पूरी तरह तबाह कर दिया।’

Diljit Dosanjh की फिल्म Sardaar Ji 3 का सामने आया ट्रेलर, Hania Aamir के साथ दिखे एक्टर

एसोसिएशन ने क्या कहा

एसोसिएशन ने आगे लिखा, ‘अगर शूटिंग तय समय पर शुरू हो जाती तो यह हादसा जानलेवा साबित हो सकता था। यह घटना एक बार फिर फिल्म स्टूडियो में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है। मुंबई और इसके आसपास के स्टूडियो में बार-बार आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं। यह जरूरी है कि इस पर कड़े कदम उठाए जाएं।’

लगातार हो रहे हैं हादसे

फिल्म सिटी समेत मुंबई के कई बड़े स्टूडियो में पिछले कुछ सालों में कई बार आग लगने की घटनाएं हो चुकी हैं। ऐसे में सिने वर्कर्स लगातार सुरक्षा इंतजामों को मजबूत करने की मांग कर रहे हैं। ‘अनुपमा’ के सेट पर हुआ यह ताजा हादसा एक बार फिर इंडस्ट्री में सुरक्षा की खामियों को उजागर कर गया है।

Advertisement
Next Article