नए साल की पूर्व संध्या पर मुंबई में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात
नववर्ष की पूर्व संध्या पर मुंबई की सड़कों पर होने वाले जश्न में किसी प्रकार की अनहोनी से बचने के लिए तकरीबन चालीस हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।
04:28 PM Dec 31, 2019 IST | Shera Rajput
नववर्ष की पूर्व संध्या पर मुंबई की सड़कों पर होने वाले जश्न में किसी प्रकार की अनहोनी से बचने के लिए तकरीबन चालीस हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।
Advertisement
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि होटल और मदिरालयों के अलावा समुद्र तटों पर भी नववर्ष का जश्न मनाया जाएगा जिसके कारण अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गयी है।
पुलिस की विशेष शाखा के अधिकारियों, दंगा निरोधक पुलिस, त्वरित प्रतिक्रिया दल, अपराध शाखा और यातायात पुलिस के साथ कम से कम 40 हजार पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।
गेटवे ऑफ इंडिया, मरीन ड्राइव, गिरगांव चौपाटी तट और माहिम, बांद्रा, वर्सोवा, गोराई और जुहू पर भी निगरानी की जाएगी।
महिलाओं से छेड़खानी रोकने के लिए पुलिस सादे कपड़ों में भीड़ में मौजूद रहेगी।
पुलिस पांच हजार से अधिक सीसीटीवी कैमरों से भीड़भाड़ वाले इलाकों की निगरानी करेगी जबकि ड्रोन से समुद्र तट पर नजर रखी जाएगी।
शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर लगाम लगाने के लिए यातायात पुलिस मुख्य सड़कों और शहर के प्रवेश और निकास स्थानों पर अतिरिक्त सतर्कता के साथ काम करेगी।
अधिकारी ने बताया कि शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों को कड़ी कार्रवाई और भारी जुर्माने का सामना करना पड़ सकता है।
Advertisement