W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

बर्फबारी के बीच मनाली में बड़ी संख्या में पहुंचे पर्यटक, स्नोफॉल देख झूमे लोग

हिमाचल प्रदेश के मनाली में भारी बर्फबारी ने पर्यटन को फिर से जीवित कर दिया है।

08:16 AM Mar 04, 2025 IST | Rahul Kumar Rawat

हिमाचल प्रदेश के मनाली में भारी बर्फबारी ने पर्यटन को फिर से जीवित कर दिया है।

बर्फबारी के बीच मनाली में बड़ी संख्या में पहुंचे पर्यटक  स्नोफॉल देख झूमे लोग

हिमाचल प्रदेश के मनाली में भारी बर्फबारी ने पर्यटन को फिर से जीवित कर दिया है। यहां पर बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे हैं। पर्यटकों को यहां का मौसम काफी रास आ रहा है। पर्यटकों की संख्या बढ़ने से यहां पर स्थानीय व्यवसाय को बढ़ावा मिला है। दिसंबर और जनवरी में बर्फबारी की कमी से मनाली पर्यटन उद्योग प्रभावित हुआ था, लेकिन फरवरी के बाद अब मार्च की शुरुआत में यहां पर भारी बर्फबारी हुई है।

बर्फबारी देख पर्यटकों में खुशी की लहर

मनाली में बर्फबारी देखने आए एक पर्यटक ने कहा कि माहौल काफी खुशनुमा हो गया है। तापमान भी अभी माइनस में है, इसलिए अच्छा है। हम लोग सोच कर आए थे कि तीन से चार दिन यहां पर रहेंगे। लेकिन, बर्फबारी देख 10 दिन और रुकने का मन बनाया है। एक अन्य पर्यटक का कहना है कि यहां के मौसम को देखते हुए ही वे मनाली पहुंचे है। हमारा नसीब अच्छा था जो यहां दो बार बर्फबारी देखने को मिली है। प्राकृतिक सुंदरता देखना है तो यहां एक बार जरूर आना चाहिए। यहां हमने पैराग्लाइडिंग और रिवर राफ्टिंग का अनुभव लिया। मनाली में पर्यटकों की संख्या बढ़ने से यहां पर कारोबारियों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई है। माइनस तापमान के बावजूद पर्यटक यहां पर पहुंचे हैं।

स्नोफॉल से कारोबारियों को भारी फायदा

पर्यटन कारोबारियों का कहना है कि मनाली में इस साल अत्यधिक बर्फबारी हुई है, खासकर फरवरी और मार्च के महीनों में, हालांकि, दिसंबर और जनवरी में यहां उतनी बर्फबारी नहीं हुई थी, जो सामान्य रूप से अपेक्षित रहती है। अब, बर्फबारी के बाद उम्मीद है कि आने वाले दिनों में पर्यटन में जबरदस्त बढ़ोतरी होगी। जिससे यहां के कारोबारियों को फायदा होगा। क्योंकि मनाली का अधिकांश कारोबार पर्यटन पर निर्भर करता है। पर्यटक यहां आते हैं, तो निश्चित रूप से कारोबार को लाभ होगा।

Advertisement
Advertisement W3Schools
Author Image

Rahul Kumar Rawat

View all posts

Advertisement
×