For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

इंसानियत का जीता-जागता सबूत, कैसे हिन्दू जोड़े के लिए बारिश में छत बना मुस्लिम परिवार?

मुस्लिम परिवार ने दिखाया इंसानियत का असली चेहरा

03:42 AM May 23, 2025 IST | Shivangi Shandilya

मुस्लिम परिवार ने दिखाया इंसानियत का असली चेहरा

इंसानियत का जीता जागता सबूत   कैसे हिन्दू जोड़े के लिए बारिश में छत बना मुस्लिम परिवार

पुणे के वानवोरी में एक मुस्लिम परिवार ने हिंदू जोड़े की शादी में बारिश के कारण उत्पन्न समस्या का समाधान किया। उन्होंने अपने वलीमा का हॉल साझा किया और दोनों समुदायों ने मिलकर समारोह को सफलतापूर्वक सम्पन्न किया, जो एकता और भाईचारे की मिसाल बन गया।

Maharashtra News: हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसालें आप लोगों ने किस्से और कहानियों में जरूर सुनी होंगी, मगर महाराष्ट्र के पुणे शहर से हिन्दू- मुस्लिम एकता का नया जीता-जागता मामला सामने आया है. जिसने सबके मन को भावुकता से भर दिया है. यहां वानवोरी इलाके में मंगलवार की शाम को एक ओर हॉल में एक मुस्लिम जोड़े का ‘वलीमा’ चल रहा था, तो वहीं पास के अलंकरण लॉन में एक हिंदू जोड़ा शादी की रस्में निभाने वाला था. लेकिन अचानक बारिश ने माहौल बिगाड़ दिया, जिससे हिंदू परिवार की चिंता बढ़ गई.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, संस्कृति कवाडे पाटिल और नरेंद्र गलांडे पाटिल की शादी की रस्में शाम करीब 6:56 बजे शुरू होनी थीं. बारिश के कारण कार्यक्रम में खलल पड़ने लगा. विवाह स्थल के आसपास हड़बड़ी का माहौल बन गया. उसी समय पास के हॉल में वलीमा हो रहा था, जहां काजी परिवार मेजबान था. हिंदू परिवार ने उनसे कुछ समय के लिए हॉल साझा करने की गुज़ारिश की.

मुस्लिम परिवार ने दिखाई दरियादिली

इस दौरान काजी परिवार ने बिना देर किए मदद के लिए हामी भर दी. उन्होंने स्टेज खाली किया और यहां तक कि उनके मेहमानों ने भी शादी की रस्मों की तैयारी में हाथ बंटाया. दोनों समुदायों ने एक-दूसरे की परंपराओं का सम्मान करते हुए रस्में पूरी कीं.

मध्य प्रदेश: भोपाल में पेड़ से टकराई कार, तीन की मौत

दोनों परिवारों ने साथ मनाया खुशी का पल

शादी की रस्मों के बाद दोनों परिवारों और उनके मेहमानों ने साथ बैठकर भोजन का आनंद लिया. नवविवाहित मुस्लिम जोड़ा माहीन और मोहसिन काजी ने हिंदू दंपति नरेंद्र और संस्कृति के साथ मिलकर स्टेज पर तस्वीरें भी खिंचवाईं. इस घटना ने सांप्रदायिक सौहार्द और इंसानियत की अनोखी मिसाल पेश की.

Advertisement
Advertisement
Author Image

Shivangi Shandilya

View all posts

Advertisement
×