Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

बिहार में बेरोजगारों की लंबी चौड़ी फौज खड़ी है लेकिन सरकार को कोई चिंता नहीं :NCP

बिहार में बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का थाली पीटो अभियान की शुरुआत एनसीपी के प्रदेश संयोजक राणा रणवीर सिंह के नेतृत्व में आयोजित की गई।

05:39 PM Feb 09, 2022 IST | Desk Team

बिहार में बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का थाली पीटो अभियान की शुरुआत एनसीपी के प्रदेश संयोजक राणा रणवीर सिंह के नेतृत्व में आयोजित की गई।

पटना, (राकेश कुमार ): बिहार में बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का थाली पीटो अभियान की  शुरुआत एनसीपी के प्रदेश संयोजक राणा रणवीर सिंह के नेतृत्व में आयोजित की गई। जिसमें बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बेरोजगार युवाओं ने केन्द्र सरकार एवं बिहार सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पटना के अनेक सड़कों से गुजरते हुए डाकबंगला चौराहा पर समाप्त होने के बाद बेरोजगारों को संबोधित करते हुए पार्टी के संयोजक राणा रणवीर सिंह ने कहा कि देश में बेरोजगारों की लंबी चौड़ी फौज खड़ी है।  
Advertisement
उन्होंने आगे कहा कि सरकार को बेरोजगारों कि कोई चिंता नहीं जब बिहार के बेरोजगार युवकों ने सरकार से रोजगार मांगा तब सरकार ने उन्हें लाठियों से स्वागत किया अब जब पड़ लिख कर युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है तो वे अपना खर्च चलाने के लिए गलत रास्ते पर चल पड़े हैं। राणा ने केंद्र सरकार एवं बिहार सरकार से मांग किया है कि जब तक बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिल जाता तब तक उन्हें दस हजार रुपए महीना बेरोजगारी भत्ता दे , युवाओं को नौकरी हेतु परीक्षा केंद्र के आस पास मुफ्त रहने एवं भोजन की व्यवस्था सुनिश्चित हो तथा परीक्षार्थियों को आने जाने के लिए मुफ्त यात्रा की व्यवस्था सरकार करे।  
राणा ने आगे कहा कि अगर उपरोक्त सभी मांगों को सरकार नहीं मानती है तो एनसीपी सम्पूर्ण बिहार के बेरोजगार युवाओं को साथ लेकर निर्णायक आंदोलन करेगी। इस अभियान में पार्टी के अनेक साथी शामिल थे जिसमें प्रमुख हैं- राजेश कुमार सिंह राजू , पूजा सिंह, पी एन राय, ललिता सिंह, अरविंद कुमार अधिवक्ता , वीरेन्द्र सिंह छोटू, इरफानुलहक, अतुल कुमार सिंह अधिवक्ता, सतीश कुमार झा, रंजन कुमार , डॉ एम भारती, रंजीत कुमार यादव, पुरुषोत्तम सिंह , डॉ पारसनाथ, विजय राम, इन्दु सिंह , विनोद कुमार अधिवक्ता, सुनील कुमार सिंह, सुरेन्द्र पाण्डे, रोहित कुमार यादव, निकेश पासवान, टिंकू साव, आदि।
Advertisement
Next Article