W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

T20 और Test Cricket के नियमों में बड़ा बदलाव, अब पावरप्ले और ओवर में देरी पर होगा जुर्माना

02:30 PM Jun 27, 2025 IST | Nishant Poonia
t20 और test cricket के नियमों में बड़ा बदलाव  अब पावरप्ले और ओवर में देरी पर होगा जुर्माना
MCC
Advertisement
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने क्रिकेट के नियमों में बड़े बदलाव किए हैं, जो जुलाई से लागू हो गए हैं। T20 में पावरप्ले की लंबाई अब ओवरों की गिनती के हिसाब से तय होगी। Test Cricket में समय की पाबंदी पर जोर दिया गया है, जिसमें ओवर देरी पर जुर्माना लगाया जाएगा। इन बदलावों का उद्देश्य खेल को अधिक अनुशासित और पारदर्शी बनाना है।
Advertisement
Advertisement
क्रिकेट के चाहने वालों के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने जुलाई से कुछ अहम बदलाव लागू कर दिए हैं। ये बदलाव खासकर T20 और Test Cricket के फॉर्मेट में किए गए हैं, जिनका असर सीधे खेल की रणनीति और नियमों पर पड़ेगा। इन नए नियमों का मकसद खेल को और पारदर्शी और अनुशासित बनाना है।

T20 में पावरप्ले अब कैसे तय होगा

पहले बारिश या किसी अन्य वजह से अगर टी20 मैच के ओवर घटते थे तो पावरप्ले का निर्धारण अक्सर अनुमान से होता था। अब ICC ने इसे लेकर स्पष्ट गाइडलाइन दी है, जिससे पावरप्ले की लंबाई हर ओवर की गिनती के हिसाब से तय की जाएगी।
उदाहरण के लिए:
•अगर मैच 5 ओवर का होता है, तो पावरप्ले 1.3 ओवर का होगा।
•6 ओवर के मैच में 1.5 ओवर का पावरप्ले मिलेगा।
•8 ओवर के मैच में 2.2 ओवर का पावरप्ले होगा।
•10 ओवर के मैच में 3 ओवर का पावरप्ले तय किया गया है।
इस तरह ICC ने हर ओवर के हिसाब से पावरप्ले का तय स्केल तैयार किया है, जिससे खेल में एकरूपता बनी रहेगी। यह स्केल 5 ओवर से 16 ओवर तक के सभी छोटे मुकाबलों पर लागू होगा।

टेस्ट क्रिकेट में भी आए सख्त नियम

टेस्ट क्रिकेट में भी अब समय की पाबंदी पर ज़ोर दिया गया है। 2025-27 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए सत्र के तहत फील्डिंग टीम को हर ओवर की शुरुआत पिछले ओवर खत्म होने के 60 सेकंड के भीतर करनी होगी।
इस पर नजर रखने के लिए मैदान पर अब एक स्टॉप वॉच भी लगाई जाएगी जो हर ओवर के बाद 0 से 60 सेकंड तक टाइम काउंट करेगी। अगर टीम बार-बार देरी करती है तो:
•पहली दो बार सिर्फ चेतावनी दी जाएगी।
•लेकिन तीसरी बार सीधे बल्लेबाज़ी करने वाली टीम को 5 रन पेनल्टी के रूप में मिलेंगे।
•ये चेतावनियां 80 ओवर पूरे होने पर रीसेट हो जाएंगी।
ICC - IND vs ENG 2019
ICC - IND vs ENG 2019

जानबूझकर छोटा रन लेने पर अब लगेगा ब्रेक

नए नियमों में यह भी जोड़ा गया है कि अगर कोई बल्लेबाज़ जानबूझकर छोटा रन लेकर अगली गेंद की स्ट्राइक बदलने की कोशिश करता है, तो फील्डिंग कप्तान को यह अधिकार होगा कि वह तय कर सके अगली गेंद पर कौन बल्लेबाज़ स्ट्राइक पर होगा। यह कदम उस रणनीति को रोकने के लिए उठाया गया है जिसमें बल्लेबाज़ जानबूझकर गलत फायदा उठाते हैं।
कब और कहां से हुए ये नियम लागू?
ये सभी नए नियम अब आधिकारिक तौर पर लागू हो चुके हैं और पहली बार इनका उपयोग श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच गॉल में खेले जा रहे टेस्ट मैच से शुरू किया गया है।
ICC का मानना है कि इन बदलावों से क्रिकेट का खेल और ज्यादा प्रोफेशनल, समयबद्ध और निष्पक्ष बनेगा। अब देखना दिलचस्प होगा कि खिलाड़ी और टीमें इन नए नियमों के अनुसार कैसे खुद को ढालते हैं।
Advertisement
Author Image

Nishant Poonia

View all posts

Advertisement
Advertisement
×