Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

कड़े पहरे के बीच सैनिकों को चकमा देकर दक्षिण कोरिया सीमा पार कर उत्तर कोरिया में घुसा व्यक्ति

दक्षिण कोरिया की सेना ने रविवार को बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति कड़े पहरे के बीच सैनिकों को चकमा देकर सीमा पार कर उत्तर कोरिया में घुस गया।

03:04 PM Jan 03, 2022 IST | Desk Team

दक्षिण कोरिया की सेना ने रविवार को बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति कड़े पहरे के बीच सैनिकों को चकमा देकर सीमा पार कर उत्तर कोरिया में घुस गया।

दक्षिण कोरिया की सेना ने रविवार को बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति कड़े पहरे के बीच सैनिकों को चकमा देकर सीमा पार कर उत्तर कोरिया में घुस गया। नव वर्ष के पहले दिन उनके देश से सीमा पार कर उत्तर कोरिया में प्रवेश करने वाला शख्स संभवत: 2020 के अंत में वहीं (उत्तर कोरिया) से आया था। दक्षिण कोरिया के निगरानी उपकरणों ने यह पता लगाया था कि एक अज्ञात व्यक्ति शनिवार को सीमा के पूर्वी हिस्से को पार कर उत्तर कोरिया के क्षेत्र में प्रवेश कर रहा है। इस सीमा की बाड़बंदी की हुई है।
Advertisement
सेना ने कहा कि सुरक्षा कैमरों की फुटेज में दिख रहा है कि एक शख्स सीमा पर लगाई गई कांटेदार तार की बाड़ को रेंगकर पार कर रहा है। रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान में कहा कि उत्तर कोरिया का व्यक्ति हाल में सीमा पार गया है और वह संबंधित जानकारी की पुष्टि करने की कोशिश कर रहा है। मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि बयान में उत्तर कोरिया के एक पूर्व नागरिक का जिक्र है जिसे नवंबर 2020 में सीमा के दक्षिणी हिस्से से पकड़ा गया था।
मंत्रालय के प्रवक्ता बू सुयूंग-चान ने सोमवार कहा था कि दक्षिण कोरिया ने एक दिन पहले व्यक्ति की सुरक्षा को लेकर उत्तर कोरिया को संदेश भेजा था लेकिन अबतक कोई जवाब नहीं आया है।दक्षिण कोरिया के सरकारी रिकॉर्ड के मुताबिक, 1990 के दशक के अंत से उत्तर कोरिया से भाग कर करीब 34,000 लोग दक्षिण कोरिया आए हैं और पिछले 10 साल में तकरीबन 30 लोग ही वापस गए हैं।
Advertisement
Next Article