देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Advertisement
Advertisement
Girls Hostel Viral Video : आजकल के कॉलेज स्टूडेंट्स चैलेंज या फिर डेरिंग के नाम पर कुछ ना कुछ अजीब हरकतें करते दिखाई दे ही जाते हैं। कोई शख्स ऊंची बिल्डिंग से कूदने का चैलेंज लगाता है तो कोई लड़कियों के हॉस्टल में चोरी छिपे घुसने और वहां से सुरक्षित बाहर निकल आने की डेरिंग करने का भी फैसला करता है। अगर आप भी कुछ ऐसा ही चैलेंज करने के बारें में सोच रहे है तो एक बार ये खबर जरूर पढ़ लें।
गर्ल्स हॉस्टल में जाने के लिए एक लड़के ने अलग तरकीब लगाई और हॉस्टल (Girls Hostel Viral Video) में चोरी-छिपे घुस गया। लेकिन उसे अधिकारियों द्वारा पकड़ लिया गया। उसके चोरी-छिपे हॉस्टल में घुसने की घटना की जब पोल खुली तो उसकी जो हालत हुई है अब उसका वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा वायरल हो गया है।
Kalesh b/w College officials and a guy over this guy disguised himself as a girl and sneaked inside the girls' hostel and got caught
pic.twitter.com/MpMxqT8z0G— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) March 26, 2024
Courtsey : वायरल वीडियो को एक्स पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बिल्डिंग (Girls Hostel Viral Video) के अंदर बहुत से लोग जमा हुए हैं। तभी एक महिला किसी शख्स को डंडे से मारती हुए दिखाई देती हैं। सभी लोग उस शख्स पर चिल्लाते हुए भी नजर आते हैं। कुछ देर बाद एक पुरूष आता है और उसी डंडे से उस शख्स को मारने लगता है।
इन सभी के बीच वह उससे कुछ सवाल भी पूछता है मगर आवाज साफ नहीं होने की वजह से कुछ समझ नहीं आता है। 1 मिनट 43 सेकंड के वीडियों में उस शख्स को लोग पीटते (Girls Hostel Viral Video) हुए नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो को एक्स पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। अकाउंट यूजर ने वीडियो (Girls Hostel Viral Video) शेयर करते हुए कैप्शन में इस वीडियो से जुड़ी हुई जानकारी भी शेयर की है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि, 'एक आदमी ने खुद को एक लड़की के रूप में ढाला और लड़कियों के छात्रावास में घुस गया और पकड़ा गया। इसको लेकर लड़के और कॉलेज के अधिकारियों के बीच यह क्लेश हो रहा है।' अभी तक वीडियो को 2 लाख 73 हजार लोगों ने देख लिया है।