लुधियाना में 4 करोड़ की हेरोइन समेत हरियाणा का एक शख्स काबू
NULL
लुधियाना : लुधियाना एसटीएफ की विशेष टीम ने हरियाणा स्थित सिरसा के रहने वाले अवतार सिंह नामक शख्स को गिरफ्तार करके उसके कब्जे में से चार करोड़ रूपए की मूल्यवान हेरोइन बरामद की है। एसटीएफ इंचार्ज हरबंस सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि पुलिस ने अवतार सिंह को बीती रात उस समय वर्तमान मिल के नजदीक से गिरफ्तार किया था, जब वह उधर से गुजर रहा था।
फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर रिमांड हासिल किया है। जिससे पूछताछ की जा रही है। एसटीएफ इंचार्ज हरबंस सिंह ने यह भी बताया कि उनकी टीम के एसआइ सुरिंदर सिंह ने पुलिस पार्टी के साथ सेक्टर-32ए के नजदीक नाकाबंदी की हुई थी।
इस दौरान सामने से हरियाणा नंबर की आइ-20 कार को उन्होंने शक के आधार पर रोका, जिसे आरोपित अवतार चला रहा था। जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 800 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। अवतार ने पूछताछ में बताया कि उसका सिरसा में चायपत्ती का होलसेल का कारोबार है। उसे हेरोइन की तस्करी में ज्यादा कमाई लगी। इसलिए वो गुडग़ांव से हेरोइन एक शख्स से खरीदकर लाता था। इसके बाद उक्त वो उसे दोगुने रेट पर बेचता था। फिलहाल पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।
स्मरण रहे कि पुलिस की इस विशेष टीम ने पिछले 3 दिनों के दौराने 1 किलो 750 ग्राम हेरोइन बरामद की है। नशे के साथ-साथ 5 आरोपियों को भी काबू करने में सफलता हासिल की है। एसटीएफ ने पहले दिन 400 ग्राम, दूसरे दिन 550 ग्राम और बीते रात 800 ग्राम हेरोइन पकड़ी है।
– सुनीलराय कामरेड
अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक करें।