For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

शख्स ने ऑटो रिक्शा में ही बना डाली Wine Shop, अनोखे लुक के कारण वीडियो ने बटोरी सुर्खियां

09:04 AM Feb 22, 2024 IST | Khushboo Sharma
शख्स ने ऑटो रिक्शा में ही बना डाली wine shop  अनोखे लुक के कारण वीडियो ने बटोरी सुर्खियां

Viral Auto Wine Shop : सोशल मीडिया एक ऐसी जगह है जहां लोग हर तरह की दिलचस्प और कभी-कभी अजीब चीजें भी शेयर कर देते हैं। कभी-कभी अजीब या हैरान करने वाली चीजों के वीडियो वायरल होते हैं, जैसे ट्रेन में पैसे मांगती कोई महिला या ट्रैफिक जाम में कार का दरवाजा खोलकर उस पर पेशाब करता कोई व्यक्ति। लेकिन अब एक वीडियो है जो एक अलग वजह से खूब सुर्खियां (Viral Auto Wine Shop) बटोर रहा है। आइए आपको बताते हैं कि इस वीडियो में ऐसा क्या स्पेशल है जिस वजह से यह सुर्ख़ियों में बनी हुई है।

 

यहां देखिए वायरल वीडियो

Courtsey : वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर @459thoughtsofficial नाम के अकाउंट से शेयर किया गया

आपने शायद सोशल मीडिया (Viral Auto Wine Shop) पर बहुत सारी अलग-अलग गाड़ियाँ देखी होंगी। जैसे कि केवल एक पहिए वाली वह बाइक, या आनंद महिंद्रा द्वारा शेयर की गई चौकोर पहियों वाली साइकिल।

Viral Auto Wine Shop
Viral Auto Wine Shop

अब एक ऑटो रिक्शा का वीडियो सामने आया है जिसके अंदर एक मिनी बार बना हुआ है। यह डोंबिवली का एक ऑटो रिक्शा का वीडियो (Viral Auto Wine Shop) है और यह ऑनलाइन बहुत वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते है कि रिक्शे के अंदर बेहद शानदार और अलग-अलग अंदाज में शराब की बोतलें रखी हुई हैं। लोग वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं और यह वायरल हो रहा है क्योंकि ये रिक्शा देखने में ही बेहद अनोखा लग रहा है।

इस वजह से वायरल हुआ वीडियो

Viral Auto Wine Shop
Viral Auto Wine Shop

इस वीडियो को इंस्टाग्राम (Viral Auto Wine Shop) पर @459thoughtsofficial नाम के अकाउंट ने पोस्ट किया है। पेज यूजर एक वीडियो शेयर किया और बताया कि मूल रूप से योगेश नाम के किसी व्यक्ति द्वारा यह @yogesh.gajjar.902266 नाम के अकाउंट ने पोस्ट किया गया था। वीडियो में शराब की बोतलों से भरी अलमारियों के साथ एक शानदार रिक्शा (Viral Auto Wine Shop) दिखाया गया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- भाई में इसे चलाने की हिम्मत है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 63 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Author Image

Khushboo Sharma

View all posts

Advertisement
×