घोड़े पर सवार होकर शख्स करने पहुंचा shopping, फिर जो हुआ देख हंसी रोक नहीं पाएंगे आप
दुनिया में ऐसे लोगों की कमी नहीं है, जो अलग दिखने के लिए न जाने क्या-क्या करते है। ऐसे वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते है, जिन्हें देखकर या तो लोगों की हंसी छूट जाती है या फिर वे सोचने लगते है कि यह क्या हो रहा है। बेशक कुछ लोग अपने आप को यूनिक दिखाने के लिए कुछ ऐसी हरकतें कर देते है जो उन्हें चर्चा में ला देती है। लेकिन कुछ लोग इससे परेशना भी हो जाते है। अब ऐसा ही एक वीडियो अमेरिका से भी सामने आया है, जिसे देखने के बाद शायद आपको हंसी आ सकती है या फिर आप सोच सकते है कि ये भाईसाहब करना क्या चाहते है?

बता दें, इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @MadVidss नाम के अकाउंट ने शेयर किया है, साथ ही लिखा है-"टेक्सास में टिपिकल वॉलमार्ट"। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति शॉपिंग मॉल के अंदर सफेद रंग के घोड़े पर सवार होकर घूम रहा है। इस दौरान उसके हाथ एक बाल्टी जैसी कोई चीज नजर आ रही है, हो सकता है उस बाल्टी को उसने मॉल से ही खरीदा होगा। इसके अलावा वो और कुछ भी खरीदता नजर नहीं आता। इस नजारे को देख कर लोगों की आंखें फटी की फटी रह गईं। जब वह शख्स अपने घोड़े पर सवार होकर ही मॉल से बाहर निकलने लगा तो वहां मौजूद लोग उसकी वीडियो भी बनाने लगे थे।
Typical Walmart In Texas pic.twitter.com/tBeLlofToL
— MadVids (@MadVidss) September 21, 2023
मालूम हो, महज 21 सेकंड के इस वीडियो को अब तक हजारों बार देखा जा चुका है। वहीं, घोड़े पर सवार होकर शॉपिंग करते युवक का वीडियो देख यूजर्स भी अपनी प्रतिक्रियां देने से पीछे नहीं हट रहे हैं। एक यूजर लिखता है- "ये तो टेक्सास में आम है"। वहीं अन्य यूजर लिखता है- "ये क्या हो रहा है?" जबकि एक यूजर लिखता है-"वह खुशकिस्मत था कि उसके घोड़े ने वहां गंदगी नहीं फैलाई"।

Join Channel