दक्षिण कश्मीर में आतंकवादियों की मदद करने वाला एक व्यक्ति गिरफ्तार
श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में प्रतिबंधित जैश-ए- मोहम्मद से कथित रूप से जुड़े एक व्यक्ति को रविवार को गिरफ्तार किया गया ।
05:07 PM Dec 22, 2019 IST | Shera Rajput
Advertisement
श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में प्रतिबंधित जैश-ए- मोहम्मद से कथित रूप से जुड़े एक व्यक्ति को रविवार को गिरफ्तार किया गया ।
Advertisement
Advertisement
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि राशिक मकबूल शेख नामक यह व्यक्ति पुलवामा जिले के त्राल क्षेत्र में जैश आतंकवादियों को जरूरी साजो-सामान से मदद पहुंचाने में कथित रूप से शामिल था। राशिक के पास से दोषारोपित करने योग्य सामग्री मिली है।
Advertisement
अधिकारी ने कहा, ‘‘ उसके पास से बरामद सारी दोषारोपण योग्य सामग्री को जांच तथा अन्य आतंकवादी अपराधों में उसकी संलिप्तता का पता लगाने के लिए रिकार्ड में ले लिया गया है।’’
उन्होंने कहा कि त्राल थाने में उसके विरूद्ध कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और उसकी जांच की जा रही है।
इस बीच, अधिकारी ने यह भी कहा कि सुरक्षाबलों ने रविवार को ही उत्तरी कश्मीर में बारामूला-उरी मार्ग पर एक संदिग्ध देसी बम को नष्ट कर दिया।
उन्होंने कहा, ‘‘बारामूला-उरी राजमार्ग पर सड़क किनारे एक संदिग्ध सामान मिला। बम निरोधक दस्ते के विशेषज्ञों की मदद से बाद में उसे नष्ट कर दिया गया।’’

Join Channel