मंदिर के बाहर चप्पल चोरी से बचाने के लिए शख्स का अनोखा जुगाड़, वीडियो हो रही वायरल
Temple viral video: मंदिर में कई लोग दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। जिसके लिए अपने जूते-चप्पल मंदिर के बाहर ही रखने पड़ते हैं। हालांकि काफी बार मंदिर से दर्शन करने के बाद मालूम पड़ता है कि चप्पल तो गयब हो गई या चोरी हो गई है। ऐसी स्थिति में कुछ समझ भी नहीं आता है कि किसे कंप्लेंट की जाए और किस तरीके से चप्पल को वापस लाया जा सकें। इसलिए बिना चप्पल के ही घर वापस लौटना पड़ता है। इन्हीं कारणों से एक शख्स ने जुगाड़ लगाते हुए अपनी चप्पल को सुरक्षित रखने के लिए तरकीब निकाली है। जिसकी वीडियो भी इन दिनों काफी वायरल हो रही है।
शख्स ने अपनाई अनोखी तरकीब
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स ने अपनी चप्पल के जोड़े को दो अलग-अलग जगहों पर उतार दिया। अब जाहिर है कि कोई एक चप्पल क्यों ही लेकर जाएगा? इसलिए जब वो मंदिर से बाहर आया तो उसे अपनी चप्पल सही सलामत मिल जाती है। इस वीडियो में शख्स ये भी कहते हुए नजर आ रहा है कि कभी भी अपनी चप्पल एक साथ मत रखो, चोरी होने का डर रहता है। एक चप्पल एक कोने में, दूसरी चप्पल दूसरे कोने में, आपकी चप्पल हमेशा सुरक्षित रहेगी।
यूजर्स ने कुछ ऐसे किया रिएक्ट
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर rana_ka_rayta नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। जिसके कैप्शन में लिखा गया है कि चप्पल सुरक्षित। आपको बता दें कि इस वीडियो को 4 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक भी किया है। वहीं, इस वीडियो ने कमेंट करके अपने रिएक्शन भी दिए हैं। एक यूजर ने कमेंट किया- एक साथ में होती तो भी कोई नहीं लेता ये चप्पल। तो दूसरे यूजर इस वीडियो पर लिखते हैं- भाई ये चप्पल तो चोर भी नहीं लेगा। किसी अन्य यूजर ने कमेंट किया कि इससे अच्छी वो पहनकर आया होगा चुराने।

Join Channel