W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

फतेहपुर के पटाखा मंडी में भीषण धमाका, 70 दुकानें जलने से करोड़ों का हुआ नुकसान

01:45 AM Oct 20, 2025 IST | Rahul Kumar Rawat
फतेहपुर के पटाखा मंडी में भीषण धमाका  70 दुकानें जलने से करोड़ों का हुआ नुकसान
Advertisement

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर के एमजी कॉलेज ग्राउंड में स्थित पटाखा मंडी में रविवार दोपहर भयानक आग लग गई। हादसा लगभग 12:45 बजे हुआ। आग इतनी तेजी से फैल गई कि करीब 70 दुकानें पूरी तरह जल गईं। इसके अलावा, पटाखा लेने आए लोगों की 50 से ज्यादा बाइकें भी आग की चपेट में आ गईं। इस घटना में लगभग 3 करोड़ रुपए के पटाखे भी जल गए। जानकारी के मुताबिक, रविवार दोपहर को इस मंडी में बड़ी संख्या में लोग पटाखे खरीदने पहुंचे हुए थे। इसी दौरान किसी दुकान में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। आग ने देखते ही देखते बेकाबू रूप ले लिया। एक के बाद एक दुकानों में आग फैलती गई और पास रखे पटाखों के कारण लगातार विस्फोट होने लगे।

हादसे के दौरान कई लोग घायल

दुकानदारों ने बताया कि दुकान नंबर 2 से आग शुरू हुई और डेढ़ घंटे के भीतर लगभग 400 धमाके हुए। दोपहर 2 बजे तक धमाके जारी रहे। आग और विस्फोटों के कारण मंडी में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हादसे के दौरान कुछ लोग झुलस गए, जिन्हें तुरंत एम्बुलेंस से नजदीकी अस्पताल भेजा गया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास दो किलोमीटर तक धुआं देखा गया। पुलिस और प्रशासन की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। स्थानीय लोगों और फायर ब्रिगेड ने बालू, बाल्टी और सिलेंडरों से आग को नियंत्रित करने की कोशिश की।

घटनास्थल पर मौजूद बचाव दल

बताया जा रहा है कि आग सबसे पहले एक दुकान में लगी और फिर तेजी से पूरी मंडी में फैल गई। मात्र 15-20 मिनट में पूरी मंडी आग की चपेट में आ गई। इस दौरान दुकानें जल गईं और कई गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं। हालांकि, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली। फायर ब्रिगेड की मदद से आग को काफी हद तक काबू में किया गया। दुकानदारों ने बताया कि आग लगने के कारणों में शॉर्ट सर्किट मुख्य वजह है। पटाखे मौजूद होने के कारण आग और विस्फोट तेजी से बढ़े। घटना के बाद इलाके में भारी सुरक्षा और प्रशासनिक बंदोबस्त किया गया। घटना के कारण लोगों में डर और चिंता का माहौल है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Rahul Kumar Rawat

View all posts

Advertisement
Advertisement
×