Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Gurugram के Kingdom of Dreams में लगी भीषण आग, मौके पर Fire Brigade

Gurugram के Kingdom of Dreams में आग से हड़कंप

07:24 AM Mar 13, 2025 IST | Neha Singh

Gurugram के Kingdom of Dreams में आग से हड़कंप

गुरुग्राम के किंगडम ऑफ ड्रीम्स में भीषण आग लग गई है, जिससे अधिकांश हिस्सा जलकर राख हो गया है। दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर आग बुझाने में जुटी हैं। आग किंगडम ऑफ ड्रीम्स की कल्चर गैलरी में लगी है।

हरियाणा के गुरुग्राम  में स्थित किंगडम ऑफ ड्रीम में आग लग गई है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि आग किंगडम ऑफ ड्रीम्स की कल्चर गैलरी में लगी है। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुटी हुई हैं। फिलहाल आग लगने के पीछे का कारण पता नहीं चल पाया है।

फर्नीचर और अन्य सामान जलकर राख

आग की वजह से किंगडम ऑफ ड्रीम का अधिकांश हिस्सा जलकर राख हो गया है। मौके पर दमकलकर्मी आग बुझाने में जुटे हैं। इसके अंदर रखा फर्नीचर और अन्य सामान आग की चपेट में आ गया है। बता दें कि गुरुग्राम स्थित किंगडम ऑफ ड्रीम्स लंबे समय से बंद पड़ा था। बताया गया कि सुबह 5 बजे के लगभग दमकल विभाग के कर्मचारियों को आग लगने की सूचना मिली थी। इसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने अंदर भीषण आग लगी पाई। बंद होने के चलते यहां कोई नहीं रहता था, इसलिए आग लगने से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इसकी सुरक्षा में लगे गार्ड भी सुरक्षित हैं।

Advertisement

कहां है किंगडम ऑफ ड्रीम्स

गुरूग्राम के सेक्टर 29 में स्थित किंगडम ऑफ ड्रीम्स देश का पहला लाइव एंटरटेनमेंट सेंटर है। इसकी शुरुआत साल 2010 में हुई थी। किंगडम ऑफ ड्रीम्स ओपेरा थियेटर अपने आप में एक खास सांस्कृतिक केंद्र है। ओपेरा थियेटर में पेरिस, अमेरिका और इंग्लैंड समेत यूरोपीय देशों की झलक एक ही जगह पर देखने को मिलती है। यहां भारत के अलग-अलग राज्यों की अलग-अलग परंपराओं, खान-पान और पहनावे की झलक भी देखने को मिलती है। यहां पर्यटकों को भारतीय राज्यों का खाना भी परोसा जाता है।

Advertisement
Next Article