For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

ग्वालियर के रंग महल में लगी भीषण आग, बुझाने में जुटीं दमकल की गाड़ियां

02:20 AM Apr 20, 2024 IST | Shivam Kumar Jha

ग्वालियर के रंग महल में लगी भीषण आग,आग बुझाने में जुटीं दमकल की गाड़ियां
A massive fire broke out in Gwalior's Rang Mahal, fire engines were busy extinguishing the fire.
खबर मध्य प्रदेश से आ रही है। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में शार्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई है। दरसल ये आग एक शादी समारोह के दौरान लगी है। घटना के बाद 17 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं।

Advertisement

ग्वालियर के रंग महल और संगम वाटिका में शादी समारोह का आयोजन हो रहा था। इस दौरान शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लग गई। इस आग की वजह से मैरिज गार्डन में धमाके हो रहे हैं। जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुँच कर आग बुझाने का प्रयास कर रही है। अब तक किसी के घायल या हताहत होने की सूचना नहीं आयी है।

इस घटना को लेकर अग्निशमन अधिकारी अतिबल सिंह यादव का कहना है, "17 दमकल गाड़ियां काम पर हैं। संगम वाटिका में एसी ब्लास्ट हो गए थे। आग संगम वाटिका से शुरू हुई और रंग महल तक फैल गई। 70% आग पर काबू पा लिया गया है।" अगले एक घंटे में आग पर काबू पा लिया जाएगा। होम गार्ड, पुलिस और एयरफोर्स की टीमें भी यहां हैं."

Advertisement
Author Image

Shivam Kumar Jha

View all posts

Advertisement
×