Wazirabad पुलिस स्टेशन के मालखाने में लगी भीषण आग, 120 गाड़ियां जलकर खाक
Wazirabad: दिल्ली के वजीराबाद थाना पुलिस के मालखाने में लगी को भयंकर आग, जिसमें 120 गाड़ियां जलकर राख हो गईं है। आग किन कारणों से लगी है इसकी सही जानकारी का पता नहीं लगा है। घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की सात गाड़ियों को मौके पर पहुंची। और आग पर काबू पाने के लिए उनकों कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। फिलहाल घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
Highlights:
- वजीराबाद पुलिस स्टेशन के मालखाने में लगी भीषण आग
- दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची
- भीषण आग में सैकड़ों गाड़ियां जलकर हुई खाक
दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को दो बजकर 50 मिनट पर वजीराबाद थाना पुलिस के मालखाने में आग लगने की सूचना मिली। दमकल की सात गाड़ियों को तुरंत मौके पर भेजा गया, जिन्होंने आग पर काबू पाया। घटना में सैकड़ों गाड़ियां जलकर राख हो गईं। दमकल विभाग की टीम को आग बुझाने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
Delhi | A fire broke out in the Malkhana of Wazirabad police station. 7 fire tenders rushed to the site. Firefighting operation is underway: Delhi Fire Service
(Source: Delhi Fire Service) pic.twitter.com/BmqbSsuSC3
— ANI (@ANI) August 2, 2024
इलाकें में छाया धुएं का गुब्बार
मालखाने में आग लगने से आसमान में धुएं का गुब्बार छा गया। धुआं फैलने के चलते दूर-दूर तक कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। आग की वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि आग की लपटें दूर-दूर तक फैल रही हैं। आग के कारणों का पता अभी नहीं लगा है। दमकल विभाग की टीम पूरे मामले की जांच कर रही है।
जनवरी में भी हुआ था भीषण अग्निकांड
इससे पहले 29 जनवरी भी यहां भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया था। जिस एरिया में आग लगी थी, वह करीब 500 वर्ग गज का एरिया है। यहां करीब 200 चार पहिया वाहन और 250 दो पहिया वाहन थे। आग लगने की वजह से सैकड़ों वाहन जलकर खाक हो गए थे। हालांकि बाद में फायर बिग्रेड ने इस आग पर काबू पा लिया था।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।