Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

IPL2022: गुजरात और हैदराबाद का ऐसा मैच जिसने बढ़ाया पूरे देश का BP

इस बार इंडियन प्रीमियर लीग में हर मुकाबला एक से बढ़ कर एक देखने को मिल रहा है। हर मैच में ऐसे प्लाट ट्विस्ट आ रहे हैं की इनके सामने बॉलीवुड मूवीज भी बोरिंग लगने लगे।

01:54 PM Apr 28, 2022 IST | Desk Team

इस बार इंडियन प्रीमियर लीग में हर मुकाबला एक से बढ़ कर एक देखने को मिल रहा है। हर मैच में ऐसे प्लाट ट्विस्ट आ रहे हैं की इनके सामने बॉलीवुड मूवीज भी बोरिंग लगने लगे।

इस बार इंडियन प्रीमियर लीग में हर मुकाबला एक से बढ़ कर एक देखने को मिल रहा है। हर मैच में ऐसे प्लाट ट्विस्ट आ रहे हैं की इनके सामने बॉलीवुड मूवीज भी बोरिंग लगने लगे। अगर आपने बुधवार को गुजरात और हैदराबाद के बिच हुए मुकाबले की नहीं देखा, तो यकीन मानिए आपने ढेर सारा रोमांच और एंटरटेनमेंट मिस किया है। 
Advertisement
इस हाई स्कोरिंग मैच में शुरुआत से ही रोमांच शुरू हो गया था जब हैदराबाद की टीम पहले बल्लेबाज़ी के लिए उतरी। शुरूआती झटके लगने के बाद उम्मीद थी की हैदराबाद 150 तक का टारगेट खड़ा करेगी।  मगर अभिषेक शर्मा और एडेन मारकरम की कमाल की बल्लेबाज़ी ने हैदराबाद को 195 के बड़े स्कोर तक पंहुचा दिया।  जिसके बाद भुवनेश्वर कुमार, मार्को जैनसेन, टी नटराजन और उमरान मलिक जैसे तेज गेंदबाज़ो से सजी हैदराबाद की जीत पक्की नज़र आने लगी। लेकिन फिर इस मैच में दोबारा ट्विस्ट आया। 
गुजरात से 196 के टारगेट का पीछा करते हुए अच्छी शुरुआत की, पावर प्ले में उनका एक भी विकेट नहीं गिरा। और फिर 8वें ओवर में आए उमरान मलिक, उनकी गेंदबाज़ी ने गुजरात के परखच्चे ही उड़ा दिए। उमरान ने पहले शुभमन गिल फिर हार्दिक पांड्या फिर रिद्धिमान साहा फिर डेविड मिलर और फिर उसके बाद अभिनव मनोहर को आउट किया।  अगर इस मैच में उमरान का साथ हैदराबाद की किसी एक गेंदबाज़ ने भी दिया होता तो नतीजा कुछ और ही होता।  खैर, उमरान का स्पेल 4 ओवर में 5 विकेट लेकर खत्म हुआ जिसके बाद राशिद खान और राहुल तेवतिया ने गुजरात के गेंदबाज़ों की खूब धुनाई की। 
आखरी ओवर में गुजरात को जीत के लिए 22 रन चाहिए थे और आखरी 2 बॉल में 9 रन जिसे राशिद ने आखरी दोनों बॉल में छक्का जड़ कर हासिल कर लिया और गुजरात को सीजन की 8 मैचों में 7वीं जीत मिली। वहीं हैदराबाद का लगातार पांच मैचों से चला आ रहा जीत का सिलसिला भी थम गया। 
Advertisement
Next Article