टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

कर्फ्यू के दौरान दवाई ना मिलने से दिमागी तौर पर परेशान शख्स चढ़ा 200 फुट ऊंचे टावर पर

आज सुबह-सवेरे 8 बजे के करीब दिमागी तौर पर परेशान एक शख्स द्वारा बंगा के इलाके में स्थित गांव खमाचो में बिजली के टॉवर पर चढक़र काफी शोर मचाना शुरू कर दिया

10:43 PM Apr 26, 2020 IST | Shera Rajput

आज सुबह-सवेरे 8 बजे के करीब दिमागी तौर पर परेशान एक शख्स द्वारा बंगा के इलाके में स्थित गांव खमाचो में बिजली के टॉवर पर चढक़र काफी शोर मचाना शुरू कर दिया

लुधियाना-बंगा : आज सुबह-सवेरे 8 बजे के करीब दिमागी तौर पर परेशान एक शख्स द्वारा बंगा के इलाके में स्थित गांव खमाचो में बिजली के टॉवर पर चढक़र काफी शोर मचाना शुरू कर दिया। इसी की सूचना गांववासियों ने स्थानीय पुलिस को दी, तो मोके पर काफी लोगों की भीड़ इकटठी हो गई। 200 फुट ऊंचे टावर पर चढ़े व्यक्ति को उतारने के लिए पूरा दिन जिला प्रशासन और पुलिस के अलावा गांव पंचायत के लोग मिन्नते करते दिखे। आखिर शाम साढ़े 4 बजे के करीब बिजली बोर्ड की एक टीम, फायरकर्मियों और पुलिस मुलाजिमों की टीम के यत्नों के चलते 8 घंटे की जदोजहद के उपरांत उसे नीचे उतार लिया गया। एसडीएम बंगा गौतम जैन ने बताया कि उक्त शख्स का नाम बजिंद्र सिंह निवासी पलेवाल है और वह दिमागी तौर पर परेशान था, जिसको दवाई ना मिलने के कारण वह खंभे पर चढ़ गया था। उन्होंने बताया कि उस व्यक्ति की स्वास्थय जांच के उपरांत गांववासियों की सहायता से वारिसों के हवाले किया गया है। 
– सुनीलराय कामरेड
Advertisement
Advertisement
Next Article