जम्मू से अमरनाथ यात्रियों का नया जत्था रवाना
NULL
01:54 PM Jul 26, 2017 IST | Desk Team
जम्मू & कश्मीर के में बाबा बर्फानी की पवित्र गुफा की दर्शन के लिए आज दक्षिण कश्मीर से यात्री निवास आधार शिविर से 473 श्रद्धालुओं का नया जत्था रवाना हुआ।
इस जत्थे में 327 पुरुष, 46 महिलाएं और 100 साधु शामिल हैं। यह जत्था सुबह चार हल्के मोटर वाहनों और दस बसों समेत 14 वाहनों के काफिले से रवाना हुआ। एक पुलिस अधिकारी ने यहां बताया कि राजमार्ग पर यात्रा सुचारू ढ:ग से चल रही है।
कश्मीर में वार्षिक तीर्थयात्रा आतंकवादी हमले के बाद सुरक्षा और बढ़ा दी थी सरकार ने सुरक्षा में पुलिस, सेना, BSF और CRPF सहित 35000 से 40000 जवानों को सुरक्षा में तैनात किया था । इस साल की यात्रा पिछली बार के 48 दिन से 8 दिन कम होगी। 7 अगस्त (रक्षा बंधन) को यात्रा का समापन होगा।
Advertisement
Advertisement