For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

बिहार पत्रकार हत्याकांड में हुआ एक नया खुलासा, आरोपी की थी दरोगा संग दोस्ती !

बिहार के अररिया जिले में हुई पत्रकार की हत्या को लेकर हर दिन नहीं खुलासे हो रहे हैं। जिसमें हत्यारे से लेकर उसकी गैंग के हर करतूतों का पर्दाफाश हो रहा है। बता दें की हाल ही में 19 अगस्त के दिन पत्रकार हत्याकांड में एक ऐसा खुलासा हुआ था जिसके बारे में शायद किसी ने कभी सोचा भी न हो।

01:37 PM Aug 22, 2023 IST | Desk Team

बिहार के अररिया जिले में हुई पत्रकार की हत्या को लेकर हर दिन नहीं खुलासे हो रहे हैं। जिसमें हत्यारे से लेकर उसकी गैंग के हर करतूतों का पर्दाफाश हो रहा है। बता दें की हाल ही में 19 अगस्त के दिन पत्रकार हत्याकांड में एक ऐसा खुलासा हुआ था जिसके बारे में शायद किसी ने कभी सोचा भी न हो।

बिहार पत्रकार हत्याकांड में हुआ एक नया खुलासा  आरोपी की थी दरोगा संग दोस्ती
बिहार के अररिया जिले में हुई पत्रकार की हत्या को लेकर हर दिन नहीं खुलासे हो रहे हैं।  जिसमें हत्यारे से लेकर उसकी गैंग के हर करतूतों का पर्दाफाश हो रहा है।  बता दें की हाल ही में 19 अगस्त के दिन पत्रकार हत्याकांड में एक ऐसा खुलासा हुआ था जिसके बारे में शायद किसी ने कभी सोचा भी न हो।  जी हाँ पत्रकार विमल यादव की हत्या की साजिश जेल में ही रची गयी थी।  बता दें की इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले दो आरोपी क्रांति यादव और रुपेश अभी अररिया और सुपौल जेल में बंद हैं।  और पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल 8 आरोपियों में से 5  को गिरफ्तार भी कर लिया है।  छठा आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।  बाकी के आरोपियों की छानबीन के लिए छापेमारी भी जारी है। लेकिन आज जो खुलासा हुआ है वो काफी हैरान कर देने वाला है।
Advertisement
थानाध्यक्ष पर पुलिस को है संदेह !
Advertisement
बिहार के अररिया में हुए पत्रकार विमल कुमार के हत्याकांड को लेकर रानीगंज के थानाध्यक्ष की भूमिका पर कई सवाल उठ रहे हैं।  जी हाँ इस हत्याकांड की एक डोर रानीगंज थानाध्यक्ष कौशल कुमार से भी जोड़ी जा रही है। क्योंकि इस हत्या से जुड़े एक आरोपी को कौशल कुमार के साथ हत्या से पहले देखा गया था।  जी हाँ आरोपी भवेश को पुलिस ने गिरफ्तार तो कर लिया है लेकिन उसके और कौशल कुमार से जुडी एक हैरान करने वाली खबर भी सामने आ रही है।  बता दें की आरोपी को इस घटना से पहले थाने में चाय पीते हुए देखा गया था।
पुलिस को मिले अन्य सुराग 
एसपी ने इस मामले को लेकर कहा है की वो खुद ही इसकी जांच कर रहे हैं।  उन्होंने कहा की पुलिस की ये कोशिशे रहेंगी की वे आरोपियों पर स्पीडी ट्रायल चलवाकर उन्हें सजा दिलाए।  पुलिस को सिर्फ यही नहीं बल्कि और अन्य सुराग भी मिले हैं।  कुछ वक़्त पहले पुलिस ने कई संदिग्धों को भी गिरफ्तार किया था, और जब उनसे पूछताछ हुई तो पता चला की कुछ आरोपी आस-पास के जिलों में छुपे हुए हैं।
Advertisement
Author Image

Advertisement
×