टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

कोरोना वायरस से पीड़ित होने की आशंका के चलते म्यांमार से बिहार आए यात्री को अस्पताल में कराया गया भर्ती

एएनएमसीएच के अधीक्षक डॉ. विजय कृष्ण ने बताया कि यह मामला उस समय सामने आया जब कोरोना वायरस को लेकर विदेश से आने वाले यात्रियों की जांच गया हवाईअड्डे पर की जा रही थी।

07:35 AM Feb 19, 2020 IST | Desk Team

एएनएमसीएच के अधीक्षक डॉ. विजय कृष्ण ने बताया कि यह मामला उस समय सामने आया जब कोरोना वायरस को लेकर विदेश से आने वाले यात्रियों की जांच गया हवाईअड्डे पर की जा रही थी।

बीते कई दिनों से चीन में फैले कोरोना वायरस का असर अब धीरे-धीरे विश्व के अन्य देशो में भी दिखाई देने लगा है।कोरोना वायरस के संक्रमण का असर चीन के पडोसी देशो में देखने को मिल रहा हैं जिनमे म्यांमार ,भारत, और कोरिया जैसे देश शामिल हैं। 
इन देशो में कोरोना वायरस से पीड़ित लोगो की संख्या में दिन प्रतिदिन बढ़ोत्तरी होती जा रही है इसी को लेकर लोग  काफी सतर्क होते नजर आ रहे हैं। इसी के मद्देनजर म्यांमार से बिहार के ‘गया’ हवाई अड्डे पहुंचे एक यात्री को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की आशंका के कारण अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एएनएमसीएच) में भर्ती कराया गया है। 
एएनएमसीएच के अधीक्षक डॉ. विजय कृष्ण ने बताया कि यह मामला उस समय सामने आया जब कोरोना वायरस को लेकर विदेश से आने वाले यात्रियों की जांच गया हवाईअड्डे पर की जा रही थी। उन्होंने बताया कि म्यांमार से आए दो समूह के 30 यात्रियों में से एक यात्री पर कोरोना वायरस से संक्रमित होने के शक के आधार पर उसे तुरंत एएनएमसीएच भेजा गया है। डॉ. कृष्ण ने बताया कि संदिग्ध मरीज के रक्त का नमूना जांच के लिए पटना स्थित आरएमआरआई भेज दिया गया है। 
उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट आने तक उक्त मरीज को अलग वार्ड में ही रखा जाएगा। उल्लेखनीय है गया में कोरोना वायरस से संक्रमित एक दूसरे संदिग्ध मरीज को भी भर्ती कराया गया है। हालांकि कई देशों में कोरोना वायरस  से बचने के इलाज खोजे जा रहें हैं लेकिन अभी तक उन्हे इसे खत्म करने और इससे  बचाव का कोई सही इलाज नहीं मिल पाया हैं।
Advertisement
Advertisement
Next Article