W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

'मुझे Cancer है, मेरी इच्छा पुरी कर दो' कह कर शख्स ने ठगे लाखों रुपये, फिर सच सामने आने के बाद जो हुआ...

05:59 PM Sep 25, 2023 IST | Ritika Jangid
 मुझे cancer है  मेरी इच्छा पुरी कर दो  कह कर शख्स ने ठगे लाखों रुपये  फिर सच सामने आने के बाद जो हुआ

अपने करीबियों के कैंसर की खबर सुनकर ही लोगों के हाथ-पैर कांप जाते हैं या कहिए की अगर आप किसी व्यक्ति के बारे में सोशल मीडिया पर भी जानते है कि उन्हें कैंसर है तो भी आप सहानुभूति तो दिखाते ही है। यहां तक की कैंसर पेशेंट के लिए चल रहे फंड में पैसे भी भेजते है ताकि उन्हें एक अच्छा इलाज मिल सके। लेकिन अब एक व्यक्ति ने इसी का फायदा उठाकर लोगों लाखों रुपय ठग लिए। पर जब आप शख्स के कैंसर बताने के बारे में जानेंगे तो हैरान रह जाएंगे।

Advertisement

Advertisement

चौथे स्टेज का बताया कैंसर

बता दें, कैलिफोर्निया के रॉब मर्सर ने GoFundMe पर एक पेज बनाया जहां उन्होंने खुद को चौथे स्टेज का कैंसर बताया था। जिसके चलते उन्होंने लोगों से 25 लाख जुटा लिए। लेकिन रॉब को पोकर कम्युनिटी का सपोर्ट तब हासिल हुआ, जब उन्होंने बताया कि वे सिर्फ 6 से 12 महीने के ही मेहमान हैं और टूर्नामेंट में खेलना उनका सपना था। दरअसल, रॉब पोकर टूर्नामेंट की वर्ल्ड सीरीज में खेलने के लिए इतना बेताब था कि उसने लोगों से लाखों ठग लिए।

Advertisement

ऐसे आया सच सामने

रॉब को लोगों से सहानुभूति के साथ ही लाखों रुपये तो मिल गए थे लेकिन कहते है न कि सच एक न एक दिन तो सामने आना ही है। बता दें, दानदाताओं ने जब उनसे कैंसर को लेकर कुछ सवाल किए, तो वे उन्हें घूमाकर जवाब देने लगे। रॉब के इस अजीब व्यवहार से दानदाताओं को शक हुआ कि उन्होंने शायद झूठी कहानी गढ़ी है। जल्द ही इसका भी पर्दाफाश हो गया। इसके बाद रॉब ने खुद सफाई देते हुए कहा कि उन्हें कोलन कैंसर नहीं है। उन्होंने सिर्फ पोकर खेलने के लिए ये तरकीब निकाली थी, जिससे वे एंट्री पा सकें।

क्या कहा GoFundMe ने?

बता दें, मामले पर क्राउडफंडिंग वेबसाइट ने कहा कि दानदाताओं को पूरा रिफंड मिलेगा। वहीं प्रवक्ता ने कहा, हमारे प्लेटफॉर्म के मिसयूज को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हमारे कम्युनिटी के दयालु होने का फायदा उठाने वालों के खिलाफ तुरंद कार्रवाई की जाती है। वहीं, प्रवक्ता ने बताया कि सेवा शर्तों का उल्लंघन करने के लिए इस क्राउड फंडिंग को तुरंत हटा दिया गया है। वहीं, रॉब मर्सर को फ्यूचर के किसी भी क्राउडफंडिंग के लिए प्लेटफॉर्म का यूज करने से बैन कर दिया गया है।

Advertisement
Author Image

Ritika Jangid

View all posts

Advertisement
Advertisement
×