W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

शख्स ने कपड़े धोने के लिए निकाला ऐसा जुगाड़, अजब-गजब तरीका देख लोग भी हैरान

11:11 AM Jun 27, 2024 IST | Simran Sachdeva
शख्स ने कपड़े धोने के लिए निकाला ऐसा जुगाड़  अजब गजब तरीका देख लोग भी हैरान

Washing clothes by cycle : इस दुनिया में लोग हर समस्या का किसी ना किसी तरह से समाधान निकाल ही लेते हैं। इंसान समाधान की तलाश करने के लिए निकले तो कुछ ना कुछ जुगाड़ निकाल ही लेता है। ऐसे में सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां लोग ऐसे जुगाड़ लगाते हैं कि देखने वालों की आंखें फटी की फटी रह जाती है। आपने भी इसी तरह का कोई ना कोई वीडियो ( Washing clothes by cycle ) तो देखा ही होगा और अगर नहीं देखा तो फिर वायरल हो रही इस वीडियो को ही देख लीजिए।

Advertisement

कपड़ें धोने के लिए कमाल का जुगाड़

Courtesy : @Enezator

Advertisement

जिन कपड़ों को हम हाथों से या फिर वाशिंग मशीन ( Washing clothes by cycle ) में धोते हैं, उन कपड़ों को ये शख्स अपने जुगाड़ से धोता  हुआ वीडियो में नज़र आ रहा हैं। शख्स ने एक टब में कपड़े डाले हुए हैं, जिसमें पानी और सर्फ भी डला हुआ है। लेकिन ये क्या? उसने कपड़ों के ऊपर साइकिल को लेटा दिया है और टब के अंदर साइकिल का पैडल है। जिसका पैडल भी वो खुद ही अपने हाथ से घूमा रहा है। दूसरी तरफ का पैडल टब में घूमते हुए कपड़ों ( Washing clothes by cycle ) को घूमा रहा है।

Advertisement

वीडियो पर कमेंट्स की बौछार



बता दें कि वीडियो को एक्स पर @Enezator नाम के अकाउंट से साझा किया गया है। वीडियो ( Washing clothes by cycle ) के कैप्शन में लिखा है कि, 'प्रैक्टिकल बुद्धि जीवन को आसान बनाती है।' वीडियो को 48 हजार लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद लोगों ने तरह-तरह के कमेंट किए। एक यूजर ने कमेंट में लिखा- कपड़ों से ज्यादा गंदी तो साइकिल है। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- ये डबल एक्शन है। किसी अन्य यूजर ने लिखा- यह मज़ाक नहीं है यह सरल है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Author Image

Simran Sachdeva

View all posts

Advertisement
Advertisement
×