For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

शख्स ने जुगाड़ लगाकर बना दी 7 सीटर Solar Bike, तरकीब देख हर्ष गोयनका बने फैन

07:24 PM Apr 07, 2024 IST | Khushboo Sharma
शख्स ने जुगाड़ लगाकर बना दी 7 सीटर solar bike  तरकीब देख हर्ष गोयनका बने फैन

Jugaad Bike Viral Video : सिएट टायर के मालिक और मशहूर बिजनेसमैन हर्ष गोयनका की गिनती ऐसे इंडस्ट्रियलिस्ट में होती है जो अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बहुत ज्यादा एक्टिव रहते हैं। उनका हर पोस्ट कुछ इस अंदाज में होता हैं कि नेटिज़ेंस उस पर अपना दिल हार बैठते हैं। वह जैसे ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ पोस्ट करते हैं वो तुरंत वायरल हो जाता हैं। हाल ही में उन्होनें एक ऐसी पोस्ट शेयर कि जिसमें आपको एक मजेदार जुगाड़ देखने को मिलेगा और आप भी कहेंगे कि हमारे देश में जुगाड़ (Jugaad Bike Viral Video) से सब कुछ हो सकता हैं।

जुगाड़ का अनोखा नज़ारा

जुगाड़ के मामले में भारतीयों की कोई तुलना नहीं कर सकता। यहां की गली-महोल्लों में ऐसी अनोखी तकनीक देखने को मिलती हैं जिसे देख इंजीनियर भी हैरान हो जाते हैं। ऐसे बहुत से वीडियो (Jugaad Bike Viral Video) आए दिन सोशल मीडिया पर भी देखने को मिलते हैं। ऐसा ही कुछ इस अनोखे वायरल (Jugaad Bike Viral Video) क्लिप में देखने को मिलेगा जहां एक शख्स अपनी अनोखी सी बाइक पर बैठकर उसे चलाता हुआ दिखाई दे रहा हैं।

यहां देखिए वायरल वीडियो

Courtsey : वायरल वीडियो को एक्स पर @hvgoenka नाम के अकाउंट से शेयर किया गया

वायरल होते वीडियो (Jugaad Bike Viral Video) में आप अच्छे से देख सकते हैं कि एक शख्स जुगाड़ से बनी बाइक को सड़क पर मजे से चला रहा है। अब आप सोचेंगे कि इसमें हैरानी की कौन-सी नई बात हैं तो आपको बता दें कि शख्स की बाइक पर एक साथ एक दो नहीं बल्कि सात लोग सफर कर रहे हैं। इतना ही नहीं बल्कि इसके साथ ही इस बाइक को पेट्रोल या डीजल से नहीं बल्कि बिजली से चलाया जा रहा है।

वीडियो (Jugaad Bike Viral Video) में एक शख्स उसे रोककर पूछता है कि आपने ये क्या बनाया है और इसे बनाने में आपको कितनी कीमत लगी है। इसके जवाब में बाइक सवार शख्स बताता है, ‘मैंने 7 सीटर बनाया है जो धूप से चलता है, इसके अलावा वो ये भी कहता है कि अगर इसे बराबर धूप मिलती रहे तो ये 200 किलोमीटर से ज्यादा दूर जा सकती है और इसे बनाने के लिए जो भी चीजें लगी मैं उसे कबाड़ से खरीदकर लाया हूं और इसे बनाने में 8-10 हजार रुपये लगे हैं।

लोगों ने दिए अपने रिएक्शन

Jugaad Bike Viral Video
Jugaad Bike Viral Video

अब इस वायरल वीडियो (Jugaad Bike Viral Video) को देखने के बाद लोगों ने इस पर जमकर कमेंट करना शुरू कर दिया हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘ भाईसाहब इस बंदे का टैलेंट बड़ा जबरदस्त है।’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ ये टेक्नोलॉजी इंडिया से बाहर नहीं जानी चाहिए।’ एक अन्य ने लिखा, ‘ मस्क को घमंड था बिजली वाली गाड़ी का तो हमने इसे तैयार कर दिया।’

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Khushboo Sharma

View all posts

Advertisement
×