टीवी एक्ट्रेस माही विज के साथ एक शख्स ने की बदतमीज़ी, ट्वीट कर मुंबई पुलिस को बताई आप बीती
टीवी एक्टर्स को अक्सर ही फैंस की बुरी हरकतों का सामना करना पड़ता है। कभी भीड़ में फंसे स्टार्स तो कभी होना पड़ता है ट्रोलर्स का शिकार। एक स्टार की रील लाइफ जितनी अच्छी दिखती है रियल में उनकी सिचुएशन काफी बुरी होती है। ख़ास तौर पर अगर बात की जाये हमारी beauties की।
03:45 PM May 08, 2022 IST | Desk Team
टीवी एक्टर्स को अक्सर ही फैंस की बुरी हरकतों का सामना करना पड़ता है। कभी भीड़ में फंसे स्टार्स तो कभी होना पड़ता है ट्रोलर्स का शिकार। एक स्टार की रील लाइफ जितनी अच्छी दिखती है रियल में उनकी सिचुएशन काफी बुरी होती है। ख़ास तौर पर अगर बात की जाये हमारी beauties की। टिनसेल टाउन की हर हीरोइन कभी न कभी मोलेस्टेशन का शिकार हुई ही है। हाल फिलहाल इसका शिकार हुई है टीवी एक्ट्रेस और एक्टर जय भानुशाली की वाइफ माही विज।
Advertisement
माही विज छोटे परदे की जानी मानी हीरोइन है और उन्होंने एक्टर जय भानुशाली से शादी के बाद टीवी करियर से ब्रेक ले लिया था। माही और जय की एक बेटी है तारा। माही ने शनिवार की सुबह मुंबई पुलिस को ये सुचना दी की वह मोलेस्टेशन का शिकार हुई है और यहाँ तक की उन्हें किसी ने रेप की भी धमकी दी है। माही ने मुंबई पुलिस से मदद मांगी है और उन्हें धमकी देने वाले को गिरफ्तार करने की मांग की है।
माही ने शनिवार को ट्वीट कर मुंबई पुलिस से मदद मांगी और अपने साथ हुए अभद्र व्यव्हार के बारे में बताया और कहा “इस व्यक्ति ने मेरी कार को टक्कर मार दी गाली दी और मुझे बलात्कार की धमकी दी, उसकी पत्नी आक्रामक हो गई और कहा छोड़ दो इसको @MumbaiPolice इस आदमी को खोजने में मेरी मदद करें जो हमारे लिए खतरा है।” माही ने ट्वीट के साथ साथ उस आदमी की कार की नंबर प्लेट का वीडियो बनाकर भी मुंबई पुलिस के साथ शेयर किया।
मुंबई पुलिस ने हमेशा की तरह फुर्ती दिखते हुए माही के ट्वीटर पर तुरंत रियेक्ट करते हुए लिखा ” please आप जल से जल्द पास के किसी थाने में जाइये और अपनी कंप्लेंट दर्ज़ कराइये”। माही के ट्वीट को कई लोगो ने रीट्वीट किया और उन्हें उस व्यक्ति को न छोड़ने की सलाह भी दी। माही ने ये भी बताया की उस वक़्त उनकी बेटी तारा भी कार में मौजूद थी और वह काफी दर भी गयी थी।
Advertisement