बिहार : पटना में सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी के साथ हुई मारपीट
अजय वर्मा ने उसे रोककर इसका विरोध जताया। इस पर मामला बढ़ गया। बाइक सवार युवक ने अपने कई और मित्रों को बुला लिया और अधिकारी तथा उनके बेटे की जमकर पिटाई कर दी।
09:35 AM Aug 14, 2019 IST | Desk Team
बिहार की राजधानी पटना में बदमाशों ने दिनदहाड़े एक सेवानिवृत्त भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी और उनके बेटे की पिटाई कर दी तथा उनकी पत्नी के साथ भी दुर्व्यवहार किया। पुलिस के मुताबिक, मंगलवार को पूर्व आईपीएस अधिकारी अजय वर्मा बाजार से अपनी कार से वापस अपने घर लौट रहे थे।
Advertisement
तभी पटना के रामकृष्णनगर थाना क्षेत्र में जगनपुरा इलाके में उनकी कार को एक बाइक चालक रगड़ते हुए आगे निकल गया। अजय वर्मा ने उसे रोककर इसका विरोध जताया। इस पर मामला बढ़ गया। बाइक सवार युवक ने अपने कई और मित्रों को बुला लिया और अधिकारी तथा उनके बेटे की जमकर पिटाई कर दी।
तेजस्वी यादव ने अनुच्छेद 370 पर तोड़ी चुप्पी, पूछा- जम्मू-कश्मीर के 3 पूर्व सीएम कहां हैं?
अजय वर्मा का आरोप है कि उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी परंतु घटनास्थल पर कोई भी पुलिसकर्मी नहीं पहुंचा। वर्मा पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। इधर, पटना के एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को बताया कि इस मामले में एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है तथा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
Advertisement