पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में 25 हजार रुपये का एक इनामी बदमाश घायल
थाना दादरी क्षेत्र के अजायबपुर रेलवे स्टेशन के पास पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में 25 हजार रुपये का एक इनामी बदमाश घायल हो गया जो लूटपाट के दर्जनभर मामलों में वांछित था।
07:55 PM Mar 06, 2020 IST | Shera Rajput
थाना दादरी क्षेत्र के अजायबपुर रेलवे स्टेशन के पास पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में 25 हजार रुपये का एक इनामी बदमाश घायल हो गया जो लूटपाट के दर्जनभर मामलों में वांछित था।
पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार देर रात थाना दादरी पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बदमाश दादरी क्षेत्र में लूट करने की फिराक में घूम रहे हैं। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने चेकिंग शुरू कर दी। अजायबपुर रेलवे स्टेशन के पास बाइक पर सवार होकर कुछ बदमाश पुलिस को आते हुए दिखाई दिए।
सिंह ने बताया कि जब पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ गोली चला दी।
उन्होंने बताया कि जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई जो एक बदमाश के पैर में लगी जिसकी शिनाख्त शिवांशु मिश्रा के रूप में हुई है।
अधिकारी ने बताया कि उक्त बदमाश की गिरफ्तारी पर गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। यह बदमाश लूटपाट के दर्जनभर मामलों में वांछित था।
उन्होंने बताया कि उक्त बदमाश के पास से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल तथा देसी तमंचा और कारतूस बरामद किया है। इसके कुछ साथी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
Advertisement
Advertisement