Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

कानपुर नेशनल हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा, एक ही परिवार के 4 लोगों की हुई मौत

NULL

03:43 PM Jan 23, 2018 IST | Desk Team

NULL

मंगलवार को कानपुर- लखनऊ एनएच -25 पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। आपको बता दे कि उन्नाव में सोमवार देर रात भीषण सड़क हादसे में अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें बाइक सवार पति-पत्नी समेत 2 बच्चों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

घटना के समय मृतक परिवार बाइक से लखनऊ जा रहा था जहाँ नवाबगंज के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी। मृतक की पहचान लखनऊ के आनन्द कुमार उनकी पत्नी देवकी और उनके बेटे मयंक और आठ साल की बेटी नन्दिनी के रूप में हुई है।

उन्नाव से लखनऊ जा रहा था परिवार कानपुर-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नवाबगंज के निकट हुए सड़क हादसे में लखनऊ जनपद के देवा मऊ एपीआई अंसल निवासी आनंद शुक्ला (28) पुत्र गिरीश चंद्र शुक्ला, पत्नी रिंकी (25) पुत्री श्रीकांत त्रिवेदी अपनी बेटी नंदिनी (3) और भतीजे धर्मेंद्र शुक्ला की दर्दनाक मौत हो गई जो उन्नाव से लखनऊ जा रहे थे। वे अजगैन थाना क्षेत्र के नवाबगंज के पास पहुंचे ही थे कि अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। जिससे चारों की मौके पर मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची अजगैन थाना पुलिस ने राहत बचाव कार्य किया। लेकिन मौके पर बचाने के लिए कुछ भी नहीं था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में पिता गिरीश चंद्र शुक्ला संयुक्त परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल था। लखनऊ की डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में काम करने वाले गिरीश चंद शुक्ला ने बताया कि मृतक आनंद शुक्ला सरकारी नौकरी में और बहुत मेहनती थे। परिवार को लेकर चलते थे।

मृतक के पास के मिले पहचानपत्र के मुताबिक आनंद कुमार वरिष्ठ निबंधक उच्च न्यायालय लखनऊ के यहां सेवक के पद पर कार्यरत थे। एसपी पुष्पांजलि ने बताया कि आधार कार्ड से मृतक की शिनाख्त हुई है। उन्होंने कहा कि पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि किस वाहन ने उनको टक्कर मारी।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये पंजाब केसरी की अन्य रिपोर्ट।

Advertisement
Advertisement
Next Article