For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

दिल्ली में 'एक सड़क-एक दिन' योजना प्रस्ताव पास, 1 सितंबर से होगी शुरुआत

12:28 AM Jul 17, 2025 IST | Rahul Kumar Rawat
दिल्ली में  एक सड़क एक दिन  योजना प्रस्ताव पास  1 सितंबर से होगी शुरुआत

दिल्ली नगर निगम की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में नागरिकों के हित में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास किए गए। दिल्ली में 'एक सड़क-एक दिन' योजना पर प्रस्ताव पास किया गया, जिसका क्रियान्वयन 1 सितंबर से शुरू होगा। स्थायी समिति की अध्यक्ष सत्या शर्मा ने बताया कि आज बैठक में स्वच्छ भारत मिशन से प्रेरित 'एक सड़क-एक दिन' योजना पर एक महत्वपूर्ण प्रस्ताव पास किया गया। योजना के तहत नगर निगम के प्रत्येक जोन में प्रतिदिन एक प्रमुख सड़क का समग्र कायाकल्प किया जाएगा, जिसमें सड़क मरम्मत, फुटपाथों की सफाई और सुधार, साइनेज की मरम्मत, स्ट्रीट लाइटों की बहाली, अवैध अतिक्रमण हटाना, पेड़ों की छंटाई और सौंदर्यीकरण जैसे कार्य शामिल होंगे।

1 सितंबर से योजना की होगी शुरुआत

सत्या शर्मा ने कहा कि 1 सितंबर 2025 से योजना का क्रियान्वयन शुरू किया जाएगा, ताकि 2 अक्टूबर को स्वच्छ भारत मिशन की वर्षगांठ से पहले दिल्ली की सड़कों पर परिवर्तन दिखने लगे। इससे न सिर्फ दिल्ली की छवि सुधरेगी, बल्कि नागरिकों को भी राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2014 में आरंभ किए गए स्वच्छ भारत मिशन की भावना को और मजबूत करेगी तथा दिल्ली की सड़कों को फिर से सुंदर और व्यवस्थित बनाएगी। उन्होंने बताया कि बैठक में अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि स्कूलों और धार्मिक स्थलों से 100 मीटर की परिधि में कोई भी मीट की दुकान संचालित न हो। अवैध रूप से चल रही तथा बिना लाइसेंस वाली दुकानों को तुरंत प्रभाव से सील करने के निर्देश दिए गए हैं।

अत्याधुनिक तकनीक से लैस पार्किंग सुविधा

इसके अतिरिक्त आवारा कुत्तों की समस्या के बारे में चर्चा की गई और इस संबंध में नई नीति बनाने के निर्देश दिए गए। दिल्ली नगर निगम की स्थायी समिति ने बुधवार को भारत दर्शन पार्क (पंजाबी बाग) में स्वचालित बहुस्तरीय पजल पार्किंग निर्माण के प्रस्ताव को पास किया। भारत दर्शन पार्क जैसे भीड़भाड़ वाले पर्यटन स्थल पर अत्याधुनिक तकनीक से लैस यह पार्किंग सुविधा यातायात को सुचारू बनाएगी और आगंतुकों को राहत देगी। दिल्ली नगर निगम की स्थायी समिति ने गाजीपुर स्थित पशुवध गृह में इन्जेस्टा/गोबर सोखन संयंत्र स्थापित करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है।

दिल्ली में स्वच्छता के लिए अहम कदम

स्थायी समिति की अध्यक्ष सत्या शर्मा ने इसे पूर्वी दिल्ली के लिए स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बेहतरीन क़दम बताया। मध्य जोन में सफाई व्यवस्था सुदृढ़ व कूड़ा उठाने के संबंध में महत्वपूर्ण प्रस्ताव भी पास किया गया। उन्होंने बताया कि बैठक में पार्षदों द्वारा महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए और विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। चर्चा सकारात्मक और सार्थक रही, जिससे कई समाधानात्मक सुझाव सामने आए। समिति ने सहमति से उन प्रस्तावों को मंजूरी दी जो जनहित से जुड़े हैं।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Rahul Kumar Rawat

View all posts

Advertisement
×