ब्याज दे दे के थक गये ,गुलाब का एक फूल दिलाएगा आपको कर्ज से मुक्ति
फूलों के राजा गुलाब को हर कोई पंसद करता है। इस गुलाब को प्रेम का प्रतीक भी कहा जाता हैं, साथ ही गुलाब के फूल सहित पूरा पौधा औषधीय गुणों से भी भरपूर है।
09:11 AM Feb 21, 2022 IST | Desk Team
फूलों के राजा गुलाब को हर कोई पंसद करता है। इस गुलाब को प्रेम का प्रतीक भी कहा जाता हैं, साथ ही गुलाब के फूल सहित पूरा पौधा औषधीय गुणों से भी भरपूर है। प्रेम काप्रतीक यह फूल न सिर्फ अपनी खुशबू से मन को सुकून पहुंचाने वाले गुणों भरपूर है बल्कि इसके थोड़े से तांत्रिक प्रयोग से हो जाएंगे आप मालामाल।
Advertisement
अगर घर के किसी सदस्य की सेहत में सुधार नहीं हो रहा है तो ऐसे में एक पान के पत्ते में गुलाब के फूल और बताशे रखकर रोगी के ऊपर से 11 बार उताकर किसी चौराहे पर फेंक दें।इस टोटके से रोगी की स्थिति में सुधार होता है।
पूर्णिमा या अमावस्या को शाम के समय 6 से 8 बजे के बीच गुलाब के फूल में देशी कपूर का टुकड़ा रखकर उसे जला दें । कपूर के पूरा जल जाने के बाद उस फूल को देवी जी को चढ़ा दें, अचानक अनचाहे धन की प्राप्ति होगी। तिजोरी भी कभी खाली नहीं होगी।
अखंडित पंखुड़ी वाले पांच गुलाब के फूल ले इसके बाद सवा मीटर सफेद कपड़ा सामने रख कर बिछाएं और गुलाब के चार फूलों को चारों कोनों पर बांध दें। फिर पांचवां गुलाब बीच में डालकर गांठ बांद दें। इसके बाद इसे ले जाकर किसी बहती हुई नदी में प्रवाहित कर दें। इस टोटके से आपकी ब्याज वाली समस्या दूर होने लगेगी और जल्द ही आपका कर्जा भी उतर जाएगा।
यदि आपका बच्चा बीमार है और जो भी खाता है उसकी उल्टी कर देता है, तब ऐसे में एक पान के पत्ते पर 1 बूंदी का लड्डू, 5 गुलाब के फूल रखकर बच्चे के ऊपर से 7 बार उतार कर चुपचाप किसी मंदिर में रखकर आ जाएं, शीघ्र ही बच्चा रोग मुक्त होगा।
Advertisement