Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

CM नीतीश कुमार के लिए नन्हे से बच्चे ने गाया गीत, लगा दो आग गुलशन में, मेरे सरकार आए हैं

वीडियो में देखा जा रहा है कि समारोह में सबसे आगे वाली VIP कृषि पर CM बैठे थे आस पास सुरक्षाकर्मी भी दिखाई दे रहे हैं बता दें….

02:40 PM Dec 08, 2022 IST | Desk Team

वीडियो में देखा जा रहा है कि समारोह में सबसे आगे वाली VIP कृषि पर CM बैठे थे आस पास सुरक्षाकर्मी भी दिखाई दे रहे हैं बता दें….

वीडियो में देखा जा रहा है कि समारोह में सबसे आगे वाली VIP कृषि पर CM बैठे थे आस पास सुरक्षाकर्मी भी दिखाई दे रहे हैं बता दें इसी बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने स्टेज से सात साल के बच्चे नवगीत करना शुरू किया और कहा लगा दो आग गुलशन में मेरे सरकार आए हैं इसके बाद CM कह रिएक्शन देखने वाला था।  
Advertisement
CM के लिए नन्हे से बच्चे ने गाया गीत  
शादियों का सीजन शुरू है।अपने करीबियों और खास लोगों की शादी में लगातार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जाना भी हो रहा है। इस बीच शादी का ही एक वीडियो सामने आया जहां सीएम नीतीश कुमार के सामने एक सात साल का बच्चा उनके स्वागत में गाना गा रहा है। 
सोशल मीडिया पर हुआ गीत का वीडियो वायरल 
सीएम नीतीश कुमार के सामने एक सात साल का बच्चा उनके स्वागत में गाना गा रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी धीरे-धीरे वायरल होना शुरू हो गया है।  वीडियो को देखकर बच्चे की जबरदस्त तारीफ की जा रही है। 
लगा दो आग गुलशन में सरकार आए हैं ‘गीत गाया गया
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजधानी पटना के दानापुर में एक शादी समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे। यहां वो सबसे आगे वाली वीवीआईपी कुर्सी पर बैठे। आसपास उनके सुरक्षाकर्मी भी खड़े रहे। इस बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने स्टेज से सात साल के बच्चे ने गीत गाना शुरू किया। मुख्यमंत्री के स्वागत में नन्हे कलाकार ने गाया- “लगा दो आग गुलशन में, मेरे सरकार आए हैं। “
CM नितीश कुमार ने की बच्चे की जमकर प्रशंसा
CM के आने पर उनके स्वागत में जब यह गीत बच्चे ने गाया तो उसने सबा ध्यान अपनी ओर खींच लिया। आकर्षक का केंद्र बने बच्चे ने लोगों के बीच खूब तालियां बटोरी।  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी बच्चे की तारीफ की।जेडीयू नेता सुबोध कुमार की बच्ची की शादी थी जहां नीतीश कुमार पहुंचे थे। 
Advertisement
Next Article