Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

बिहार में सिपाही बना जल्लाद, साथी जवान को मारी 11 गोलियां, मौके पर ही मौत, जानें ! पूरी वारदात

एक सिपाही ने अपने ही साथी जवान पर इंसास राइफल से अंधाधुंध फायरिंग कर दी…

12:45 PM Apr 20, 2025 IST | Shera Rajput

एक सिपाही ने अपने ही साथी जवान पर इंसास राइफल से अंधाधुंध फायरिंग कर दी…

बिहार के बेतिया पुलिस लाइन में एक सिपाही ने अपने साथी जवान पर इंसास राइफल से 11 गोलियां चलाकर उसकी हत्या कर दी। आरोपी सिपाही परमजीत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है। घटना के बाद पुलिस लाइन में अफरा-तफरी मच गई थी। प्राथमिक जांच में दोनों के बीच पुराना विवाद सामने आया है।

बिहार के बेतिया पुलिस लाइन से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहाँ एक सिपाही ने अपने ही साथी जवान पर इंसास राइफल से अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस गोलीबारी में सिपाही सोनू कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी सिपाही परमजीत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

गोलियों की गूंज से दहल उठा पुलिस लाइन

घटना के दौरान पुलिस लाइन गोलियों की आवाज से दहल उठा। बताया जा रहा है कि सिपाही परमजीत ने अपनी इंसास राइफल से लगातार 11 गोलियां चलाईं, जिससे पूरे परिसर में अफरा-तफरी मच गई।

आरोपी जवान से हो रही है पूछताछ

गोली चलाने के बाद आरोपी जवान अपनी राइफल लेकर पुलिस लाइन की छत पर चढ़ गया। उसे काबू में करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। बाद में उसे पकड़कर मुफस्सिल थाना लाया गया, जहाँ एसडीपीओ विवेक दीप उससे पूछताछ कर रहे हैं।

मामले की जांच शुरू

घटना की सूचना मिलते ही चंपारण रेंज के डीआईजी हरकिशोर राय मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। मृतक सिपाही सोनू कुमार का शव फिलहाल पुलिस बैरक में ही है और उसकी जांच चल रही है।

दोनों के बीच किसी बात को लेकर था पुराना विवाद

प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि दोनों सिपाहियों के बीच किसी बात को लेकर पुराना विवाद था। दोनों कुछ दिन पहले ही सिकटा थाने से बेतिया पुलिस लाइन में स्थानांतरित हुए थे और एक ही यूनिट में ड्यूटी कर रहे थे।

पुलिस पूरे मामले की हर पहलू से कर रही है जांच

डीआईजी हरकिशोर राय ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ जारी है। पुलिस पूरे मामले की हर पहलू से गहन जांच कर रही है।

Advertisement
Advertisement
Next Article