भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टी20 से पहले मचा भगदड़, चार लोग हुए घायल
वहीं लोगों ने इस भगदड़ से परेशान और टिकट में विलंब होने की वजह से सोशल मीडिया पर हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन वालों को दोषी ठहरा रहें हैं. क्रिकेट फैंस का मानना है कि जब एचसीए मैनेजमैंट को सही नहीं करा सकता तो फिर ऑफलाइन टिकट की बिक्री शुरू करता ही क्यों हैं.
05:41 PM Sep 22, 2022 IST | Desk Team
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों के सीरीज का अंतिम मुकाबला 25 तारीख को हैदराबाद में खेला जाना है. इसके लिए क्रिकेट फैंस टिकट के लिए जमकर हंगामा कर रहे है. दरअसल जिमखाना ग्राउंड के बाहर फैंस को लंबे समय तक टिकट के लिए इंतजार करना पड़. कुछ लोगों का कहना था कि वो लगभग 12 घंटे से इंतजार कर रहे हैं.
Advertisement
वहीं आज सुबह से जब ऑफलाइन टिकट मिलनी शुरू हुई तब लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया, जिसकी वजह से पुलिस को बीच में आकर लाठीचार्ज करना पड़ा. इस वजह से 4 लोग घायल भी हो गए हैं. इस भगदड़ का विडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है. लोगों का यही कहना है कि 3 साल बाद बीसीसीआई कोई मैच हैदराबाद में करवा रही है और इसके लिए भी टिकट में इतनी देरी.
वहीं लोगों ने इस भगदड़ से परेशान और टिकट में विलंब होने की वजह से सोशल मीडिया पर हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन वालों को दोषी ठहरा रहें हैं. क्रिकेट फैंस का मानना है कि जब एचसीए मैनेजमैंट को सही नहीं करा सकता तो फिर ऑफलाइन टिकट की बिक्री शुरू करता ही क्यों हैं.
वैसे आपको बता दें तीसरा मुकाबला, जोकि हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाने वाला है, उससे पहले कल का भी एक मुकाबला भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला है, जिसमें भारत को जीतना जरूरी है.
Advertisement