For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

मोमोज के साथ किया अजीबोगरीब एक्सपेरिमेंट, पनीर-सब्जी की जगह भर दिया अनानास, लोगों ने कमेंट कर जताया गुस्सा

04:07 PM Sep 30, 2023 IST | Khushboo Sharma
मोमोज के साथ किया अजीबोगरीब एक्सपेरिमेंट  पनीर सब्जी की जगह भर दिया अनानास  लोगों ने कमेंट कर जताया गुस्सा

आज मोमोज इतना फेमस फास्ट फूड बन गया है कि अब यह लगभग हर भारतीय राज्य में जाना जाता है, चाहे वह यूपी हो या बिहार, दिल्ली हो या महाराष्ट्र। भले ही यह एक विदेशी डिश है, लेकिन ऐसा लगता है कि यह भारत में ही बनाया गया है। भारतीय इस व्यंजन को अलग-अलग तरीकों से बदलते हैं जैसे कि ये इसे अपनी ही डिश मानते हो। आपने मोमोज के बहुत सारे एक्सपेरिमेंट (Pineapple momos viral video) देखे होंगे। हालाँकि, सभी से अलग एक एक्सपेरिमेंट दिखाने वाला एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। इस वीडियो में मोमोज पर अनानास की टॉपिंग दी गई है।

ये कैसे मोमोज बना दिए?

इंस्टाग्राम अकाउंट @sun_kaha_chale पर अजीबोगरीब खानों के वीडियो पोस्ट किए जाते हैं। यह एक फ़ूड ब्लॉगर का अकाउंट है और यहां पर फ़ूड ब्लॉगिंग की जाती है। इस अकाउंट ने हाल ही में मोमोज़ (Pineapple momos video) बेचने वाले एक व्यक्ति का वीडियो पोस्ट किया। वीडियो में एक शख्स मोमोज बना रहा है, लेकिन वह उसमें पनीर, चिकन या सब्जियां नहीं बल्कि अनानास मिलाता है।

क्या आपने देखे है अनानास वाले मोमोज

 चिकन, पनीर और वेज मोमोज़ सभी बहुत फेमस हैं। लेकिन आपने जिंदगी में शायद ही कभी अनानास मोमोज खाया या देखा होगा। ट्रेंडिंग वीडियो में अनानास को पहले काटा जाता है और फिर वह व्यक्ति उसे मोमोज में भर देता है। फिर उन्हीं मोमोज को फ्राई किया जाता है। मोमोज को तलने के बाद जब काटा जाता है तो उसके अंदर से अनानास निकलता है।

वीडियो को मिले लाखों व्यूज

इस वीडियो को 5 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कई लोगों ने कमेंट कर अपनी राय दी है। इसे देखने के बाद किसी ने हार्पिक मोमोज भी बनाने की सलाह दी। एक के अनुसार गरुड़ पुराण में इसके लिए अलग से एक सजा है। एक के मुताबिक, इन मोमोज को देखकर उसे रोना आ गया। इतना ही नहीं बल्कि एक यूज़र ने तो ऐसे मोमोज बनाने वाले शख्स को पीटने तक की बात कह दी है।

 

Advertisement
Advertisement
Author Image

Khushboo Sharma

View all posts

Advertisement
×