Top NewsIndiaWorld
Other States | Delhi NCRHaryanaUttar PradeshBiharRajasthanPunjabJammu & KashmirMadhya Pradeshuttarakhand
Business
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

यूपी के Sitapur में 5 करोड़ की लागत से बनी टंकी झटके में भरभराकर गिरी, गांव में पानी ही पानी

सीतापुर में पानी की टंकी गिरने से मचा हड़कंप

10:54 AM May 30, 2025 IST | Shivangi Shandilya

सीतापुर में पानी की टंकी गिरने से मचा हड़कंप

सीतापुर के चुनका गांव में 5 करोड़ की लागत से बनी पानी की टंकी अचानक गिर गई, जिससे पूरा गांव जलमग्न हो गया। टंकी के निर्माण में भ्रष्टाचार की आशंका जताई जा रही है। घटना की वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं। जांच के आदेश के साथ एक दर्जन से अधिक अधिकारियों पर कार्रवाई की गई है।

यूपी के सीतापुर में 5 करोड़ से अधिक रूपये की लागत से बनी पानी की एक टंकी अचानक भरभराकर गिर गई। पिछले साल 2024 में इसको बनाया गया था। टंकी गिरने से पूरे गांव में पानी ही पानी फ़ैल गया। घटना से गांव भर में हड़कंप मच गया। इसकी वीडियो और कई तस्वीर भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। गांव के लोग इस हादसे को भ्रष्टाचार से जोड़ रहे हैं।

पहला ब्लॉक की घटना

यह घटना महमूदाबाद तहसील के पहला ब्लॉक की ग्रामसभा चुनका की है। जहां गुरुवार को अचानक पानी टंकी भरभराकर गिर गई। महज एक साल पहले ही इस टंकी को बनाई गई थी। गांव के लोगों का कहना है कि टंकी के निर्माण में सही से काम नहीं हुआ, जिस वजह से टंकी भरे पानी के दबाव को झेल नहीं पाई और एक साल के भीतर ही पानी टंकी ढह गई।

गुरुवार की घटना

बता दें कि गुरुवार दोपहर जब यह हादसा हुआ, तब टैंक पानी से भरा हुआ था। हजारों लीटर पानी से भरा यह टैंक जैसे ही नीचे गिरा, इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास का इलाका जलमग्न हो गया। गनीमत रही कि हादसे के वक्त वहां कोई मौजूद नहीं था, वरना जानमाल का नुकसान हो सकता था।

Advertisement

अधिकारियों पर हुई कार्रवाई

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस पानी की टंकी का निर्माण एक ठेकेदार द्वारा कराया गया था। टंकी बनाने में करीब 531.50 लाख रुपए खर्च हुए थे। पिछले दो महीने से गांव में इसी टंकी से पानी की सप्लाई की जा रही थी। लेकिन गुरुवार को हुए इस हादसे ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। खबर है कि पानी की टंकी गिरने के मामले में एक दर्जन से अधिक कर्मचारियों/अधिकारियों पर कार्रवाई की गई है। जिसमें निर्माण कार्य करा रही एजेंसी, निर्माण कार्य देख रहे एई, जेई आदि पर कार्रवाई की गई है। जांच के आदेश भी दिए गए हैं।

Gold Rate Today: सोने-चांदी के दामों में गिरावट, जानें प्रमुख शहरों में आज का भाव

Advertisement
Next Article