Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

समुद्र में आया भयानक तूफान, पलक झपकते पानी में समा गए सारे जहाज, दिल दहला देगी वीडियो

तूफान के कहर से समुद्र में समा गए जहाज, वीडियो हुआ वायरल

12:42 PM Mar 18, 2025 IST | Khushi Srivastava

तूफान के कहर से समुद्र में समा गए जहाज, वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में समुद्र में आए भयानक रेतीले तूफान का दृश्य दिखाया गया है, जिसमें कई जहाज पलक झपकते ही पानी में समा गए। वीडियो को देखकर लोगों की रुह कांप गई है। वैज्ञानिकों के अनुसार, इस तरह के तूफान को ‘हबूब’ कहा जाता है, जो रेगिस्तानी इलाकों में तेज हवाओं के कारण बनते हैं।

दूर से देखने में समुद्र का पानी जितने खूबसूरत लगता हैं, असल में उसकी गहराई उतनी ही खतरनाक भी होती है। यह विशाल समुद्र ना जाने कितने जहाजों को अपना शिकार बना चुका है। टाइटैनिक जहाज की कहानी तो आप सबसे सुनी ही होगी। हाल में ऐसा ही कुछ दोबारा देखने को मिला है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में भयानक रेतीला तूफान देखने को मिल रहा है। इस तूफान ने वहां से गुजरते हुए जहाजों को अपनी चपेट में ले लिया है। यह नजारा इतना भयानक है कि इसे देख आपकी भी रुह कांप जाएगी। 

कैसे बनता है रेतीला तूफान?

वैसे तो समुद्र में बरसात के समय ऊंची लहरों वाले तुफान देखे जाते हैं। लेकिन रेत वाले तूफान बहुत कम ही देखने को मिलते हैं। इस दिल दहला देने वाली वीडियो में आप देख सकते हैं जहाज अपने रास्ते की ओर बढ़ता है तभी अचानक से वो रेत के बादलों के बीच फंस जाता है। देखते ही देखते रेत जहाज को निगल जाती है। वैज्ञानिकों के अनुसार, इस तरह के रेतीले तूफान को ‘हबूब’ कहा जाता है, यह मुख्य तौर पर रेगिस्तानी इलाकों क्षेत्रों में तेज हवाओं की वजह से बनते हैं। जब-जब गर्म हवा तेज गति से उठती है, तब हवा के साथ रेत की सतह भी उड़ने लगती है। बाद में यही हवा समुद्र में जाकर तूफान का भयावह रुप ले लेती है।

Viral Video: कार ड्राइव करते हुए PUBG खेलते दिखा ड्राइवर, वीडियो देख भड़क उठी पब्लिक

यहां देखें वायरल वीडियो

Source: @AMAZlNGNATURE (x)

वायरल वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से पोस्ट किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं। साथ ही लोग इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “यह सच में हैरान करने वाला है, कभी नहीं सोचा था कि समुद्र में ऐसा हो सकता है”। इसके अलावा कई सारे यूजर्स ने इसपर अपनी चिंता जाहिर की। इस घटना ने ये साबित कर दिया है कि प्रकृति खूबसूरत होने के साथ खतरनाक भी है।

Advertisement
Advertisement
Next Article