For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

कंबोडिया में अब तक बर्ड फ्लू के कुल 14 मामले आए सामने, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जताई चिंता

03:53 PM Jul 30, 2025 IST | Khushi Srivastava
कंबोडिया में अब तक बर्ड फ्लू के कुल 14 मामले आए सामने  स्वास्थ्य मंत्रालय ने जताई चिंता
Cambodia Bird flu Cases

Cambodia Bird flu Cases: कंबोडिया के उत्तर-पश्चिम स्थित सिएम रीप प्रांत में एक 26 वर्षीय युवक एचऽएन1 मानव एवियन इन्फ्लुएंजा (बर्ड फ्लू) से संक्रमित पाया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि इस साल कंबोडिया में अब तक कुल 14 मामले सामने आ चुके हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने की पुष्टि

स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "राष्ट्रीय जनस्वास्थ्य संस्थान की प्रयोगशाला रिपोर्ट में 26 जुलाई को पुष्टि हुई कि मरीज एच5एन1 वायरस (H5N1 Virus) से संक्रमित है।" बयान में आगे कहा गया कि (Cambodia Bird flu Cases) मरीज को बुखार, खांसी, गले में खराश, पेट दर्द और सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण हैं और फिलहाल डॉक्टरों की टीम उसका इलाज कर रही है। वह सिएम रीप शहर के क्रावन गांव में रहता है।

जांच में सामने आया कि मरीज के घर के पास मरी हुई मुर्गियां मिली थीं और उसने बीमारी से तीन दिन पहले मुर्गियों को काटा था और उनकी सफाई भी की थी। स्वास्थ्य अधिकारी अब संक्रमण के स्रोत की जांच कर रहे हैं और मरीज के संपर्क में आए लोगों की पहचान कर रहे हैं ताकि समुदाय में संभावित फैलाव को रोका जा सके।

इस साल सामने आए कुल 14 मामले (Cambodia Bird flu Cases)

Cambodia Bird flu Cases
source: social media

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इस साल अब तक कंबोडिया में एचऽएन1 वायरस के 14 मानव मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 5 की मौत हो चुकी है। एच5एन1  इन्फ्लुएंजा (H5N1 Virus) मुख्य रूप से संक्रमित मुर्गियों के बीच फैलता है, (Cambodia Bird flu Cases) लेकिन कभी-कभी यह इंसानों में भी फैल सकता है। इसके लक्षणों में बुखार, खांसी, नाक बहना और गंभीर श्वसन संक्रमण शामिल हैं। मंत्रालय ने लोगों से सतर्क रहने और बीमार या मृत मुर्गी-मुर्गों का सेवन न करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि बर्ड फ्लू अभी भी मानव स्वास्थ्य के लिए खतरा बना हुआ है।

2022 के बाद से बढ़ रहा है संक्रमण (Cambodia Bird flu Cases)

Cambodia Bird flu Cases
source: social media

गौरतलब है कि (Cambodia Bird flu Cases) 2022 से एच5 श्रेणी के इन्फ्लुएंजा वायरस से संक्रमण की घटनाएं बढ़ रही हैं। कई जानवर जैसे सील, समुद्री शेर, लोमड़ी, भालू, ऊदबिलाव, रैकून, बिल्ली, कुत्ता, गाय और बकरी आदि इससे प्रभावित हुए हैं। इनमें से कई मामलों की अभी तक पुष्टि या रिपोर्ट नहीं हुई है।

--आईएएनएस

Disclaimer. इस लेख में बताई गई विधि, तरीके और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। यह सामान्य जानकारी पर आधारित है, Punjabkesari.com इसकी पुष्टि नहीं करता है।

यह भी पढ़ें: पेट की चर्बी घटाने में असरदार है अग्निसार क्रिया, ऐसे करें अभ्यास

Advertisement
Advertisement
Author Image

Khushi Srivastava

View all posts

Advertisement
×