टॉप न्यूज़भारतविश्व
राज्य | दिल्ली NCRहरियाणाउत्तर प्रदेशबिहारछत्तीसगढ़राजस्थानझारखंडपंजाबजम्मू कश्मीरउत्तराखंडमध्य प्रदेश
बिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलसरकारी योजनाहेल्थ & लाइफस्टाइलट्रैवलवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

Oscar 2025: ऑस्‍कर शॉर्टलिस्‍ट के लिए कुल 15 फिल्‍मों का चयन

इन 15 देशों की फिल्मों ने ऑस्कर में बनाई जगह, यहां देखें पूरी लिस्ट

06:30 AM Dec 18, 2024 IST | Anshu Das

इन 15 देशों की फिल्मों ने ऑस्कर में बनाई जगह, यहां देखें पूरी लिस्ट

फिल्म ‘लापता लेडीज’ का निर्देशन किरण राव ने किया था. इस फिल्म को भारत की तरफ से ‘ऑस्कर 2025’ के चयन के लिए भेजा गया था. लेकिन करोड़ो लोगों का दिल जीतने वाली ये फिल्म ऑस्कर की टॉप 15 लिस्ट में अपनी जगह बनाने में असफल रही.

Advertisement

अमेरिका में होने वाले ऑस्कर 2025 में फॉरेन फीचर फिल्म यानी अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म कैटेगरी में 15 फिल्मों को शॉर्टलिस्ट किया गया है.

लगभग 95 अलग-अलग भाषाओं में बनी फिल्मों में से जजों को महज 15 फिल्मों को शॉर्टलिस्ट करना था.

ब्राजील की फिल्म ‘आई एम स्टिल हियर’, कनाडा की फिल्म ‘यूनिवर्सल लैंग्वेज’, चेक गणराज्य की ‘वेव्स’, डेनमार्क की ‘द गर्ल विद द नीडल’ और फ्रांस की ‘एमिलिया पेरेज’को एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज (AMPAS) की तरफ से जारी की गई टॉप 15 लिस्ट में शामिल किया गया है.

इन फिल्मों के अलावा जर्मनी की ‘द सीड ऑफ द सेक्रेड फिग’, आइसलैंड की ‘टच’, आयरलैंड के ‘नी कैप’, इटली की ‘वेर्मीगलिओ’ और लातविया की ‘फ्लो’ ने भी एकेडमी अवार्ड्स की फॉरेन फिल्म कैटेगरी में अपनी जगह बना ली है.

इन 10 फिल्मों के अलावा नॉर्वे की ‘अर्मांड’, पलेस्टाइन की ‘फ्रॉम ग्राउंड जीरो’. सेनेगल की ‘दहोमेय’, थाईलैंड की ‘हाउ टू मेक मिलियन बिफोर ग्रैंडमा डाइज’ और ब्रिटेन की ‘संतोष’ भी अकादमी अवार्ड्स की तरफ से जारी की गई सूची में अपनी जगह बनाने में सफल हो गई हैं.

आमिर खान प्रोडक्शन की फिल्म ‘लापता लेडीज’ऑस्कर से बाहर हो गई हो. लेकिन भारतीय के लिए उम्मीदें अब भी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई हैं. ब्रिटेन को इस साल ऑस्कर में रिप्रेजेंट करने वाली ‘संतोष’भारत से जुड़ी कहानी है. इतना ही नहीं इस फिल्म की शूटिंग भी भारत में हुई है.

Advertisement
Next Article