Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

मुंबई में देशभक्ति की लहर, शहीदों के परिवारों को मिला सम्मान और आर्थिक सहयोग

04:33 AM Aug 16, 2025 IST | Rahul Kumar Rawat

79वां स्वतंत्रता दिवस इस बार केवल तिरंगा फहराने का अवसर नहीं रहा, बल्कि यह शहीदों के प्रति कृतज्ञता और सम्मान का प्रतीक बन गया। मुंबई के बांद्रा में आयोजित एक कार्यक्रम में देश की एकता और आजादी के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले वीर सपूतों के परिजनों को सम्मानित किया गया। इस दौरान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ सहित विभिन्न अभियानों में शहीद हुए जवानों के पांच परिवारों को एक-एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता का चेक प्रदान किया गया। साथ ही शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके बलिदान को देश की एकता और अखंडता का आधार बताया गया। कार्यक्रम में मौजूद हर व्यक्ति ने शहीदों के परिवारों के प्रति एकजुटता दिखाई और उनके प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।

शहीदों के परिवारों को किया गया सम्मानित

भारत माता की जय के नारों और देशभक्ति गीतों से सजा यह आयोजन उपस्थित लोगों के लिए गर्व और भावनाओं का संगम बन गया। कार्यक्रम की शुरुआत में जैसे ही ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र हुआ, हॉल में मौजूद हर व्यक्ति का सीना गर्व से चौड़ा हो गया। इस ऑपरेशन में शहीद हुए अग्निवीर मुरली श्रीराम नाइक की माता ज्योतीबाई नाइक सहित पांच शहीद परिवारों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

शहीदों की शौर्य गाथाओं को सुनकर लोग हुए भावुक

सम्मानित होने वाले अन्य परिवारों में बांग्लादेश युद्ध में शहीद लांस नायक शांताराम मोरे की पत्नी उज्वला मोरे, पठानकोट हमले में शहीद हवलदार सूर्यकांत तेलंगे की पत्नी मनीषा तेलंगे, कुपवाड़ा में ऑपरेशन रक्षक के दौरान शहीद कैप्टन विष्णु गोरे की माता अनुराधा गोरे और पुलवामा हमले में शहीद मेजर यशिन रमेश आचार्य की माता ग्रेस रमेश आचार्य शामिल थीं। कार्यक्रम में उपस्थित लोग शहीदों की शौर्य गाथाओं को सुनकर भावुक हो उठे। कई परिजनों की आंखें नम थीं। शहीदों के बलिदान और उनके पराक्रम की कहानियों का जिक्र हुआ, जिसने सभी के दिलों को छू लिया। उपस्थित लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आतंकवाद के खिलाफ नीति, उनके साहसिक नेतृत्व और भारतीय सेना के अदम्य शौर्य की खुलकर सराहना की।

Advertisement
Advertisement
Next Article