For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

नशे की ऐसी लत, एक तोला हेरोइन के लिए महिला ने बेच दी पिता की कार

09:25 PM Jul 15, 2025 IST | Amit Kumar
नशे की ऐसी लत  एक तोला हेरोइन के लिए महिला ने बेच दी पिता की कार
हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक चार साल के बच्चे की मां ने नशे की लत में आकर अपने पिता की कार सिर्फ एक तोला चिट्टा (हेरोइन) के लिए बेच दी. यह खुलासा सदर थाना हमीरपुर में 28 जून को दर्ज कार चोरी के केस की जांच में हुआ.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कार चोरी के मामले में युवती के पिता ने अपनी ही बेटी पर आरोप लगाया था. जांच में पता चला कि युवती ने अपने एक दोस्त, जो हमीरपुर शहर का रहने वाला है, उसके साथ मिलकर कार को पंजाब के जालंधर में बेच दिया था. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

90 हजार में बेची कार

पूछताछ के दौरान युवती ने पुलिस को बताया कि उन्होंने कार को मात्र 90 हजार रुपये में एक व्यक्ति को बेच दिया था, ताकि वे उससे चिट्टा खरीद सकें. युवती और उसका दोस्त दोनों नशे की गिरफ्त में पाए गए हैं. ड्रग टेस्ट में दोनों पॉजिटिव निकले.

रिहाई के बाद फिर से फरार हुई महिला

जमानत पर रिहा होने के बाद युवती कुछ दिन के लिए अपने पिता के घर वापस आई, लेकिन दो दिन पहले वह फिर से गायब हो गई. युवती के चार साल के बेटे की जिम्मेदारी अब उसके पिता ने उठाई है. बेटी की हालत से परेशान होकर उन्होंने पहले उसे घर लाने से इनकार कर दिया था, लेकिन बाद में मान गए थे.

बेची गई कार मैक्लोडगंज से बरामद

वहीं जिस व्यक्ति को कार बेची गई थी, उसे मैक्लोडगंज में गाड़ी सहित पकड़ा गया, लेकिन कार बरामद होने के बाद उसे छोड़ दिया गया. पुलिस अधीक्षक भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है. युवती के फिर से लापता होने की जानकारी उसके परिवार ने पुलिस को दी है.

नशे ने उजाड़ा परिवार

यह मामला नशे की लत से जुड़े खतरों को उजागर करता है. एक मां की नशे की आदत ने न सिर्फ उसे अपराध की राह पर ला खड़ा किया, बल्कि उसके परिवार को भी कठिनाइयों में डाल दिया है. पुलिस अब इस केस की हर दिशा में जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें-ये अनोखा प्यार! गर्लफ्रेंड नहीं मिली, तो AI को दिल दे बैठा शख्स, कहने लगा कि…

Advertisement
Advertisement
Author Image

Amit Kumar

View all posts

Advertisement
×